आज के समय में केवल नौजवान ही नहीं बल्कि बड़े— बुजुर्ग लोग भी स्मार्टफोन के आदी हो चुके हैं! रात को बत्ती बुझाने के बाद रजाई में घुसकर लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं , लेकिन क्या आपको पता है कि ये आपके लिए घातक साबित हो सकता है ! जी हाँ , एक शोध के मुताबिक अंधेरे में स्मार्टफोन का प्रयोग करने से लोग अंधेपन् का शिकार हो सकते हैं !
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दो महिलाओं में ट्रांजिट स्मार्टफोन ब्लाईंडनेस पाया गया ! इसमें वह अंधेरे में लगातार स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर 15 मिनट के लिए एक आँख से अंधी हो जाती थी ! इनमें से एक महिला ने बताया कि अंधेरे में ज्यादा स्मार्टफोन का यूज करने से काफी महीनों तक उन्हें इस बीमारी को झेलना पड़ा था ! वह बायीं ओर लेटती और फोन की सारी रोशनी दायीं आँख पर पड़ती थी ! इसका असर उनकी दायीं आँख पर पड़ा !
इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि जब हमारी एक आँख पर किसी चीज का सारा प्रकाश पड़ता है तो दोनों आँखों के रेटिना में सामंजस्य नहीं बन पाता है ! इसलिए ज्यादातर लोग एक आँख से अंधे हो जाते हैं या आँख की रोशनी बहुत कम हो जाती है ! इससे पहले भी ऐसे कई अध्ययन किये गए जिसमें सामने आया कि अंधेरे में स्मार्टफोन, टी वी लैपटॉप आदि के प्रयोग से हमारी आँखों पर असर पड़ता है ! परमात्मा की दी हुई निधि हैं हमारी आँखें, जिनसे हम यह सारा संसार देखते हैं इसलिए आँखों को सुरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है !
——- राम कुमार दीक्षित, पत्रकार, पुणे, महारास्ट्र !