उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक साक्षात्कार में बोले — यू पी की ग्रोथ रेट 8 प्रतिशत से आगे है ! नेशनल एवरेज से ऊपर चल रही है ! यह एक पाजिटिव संकेत है ! यू पी ने पिछले 6 साल के अंदर जी डी पी को दोगुने में लाने में सफलता हासिल की है ! प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है ! एक बीमार चीज को सामान्य स्थिति में लाने और तेज़ी से आगे बढ़ाने में समय लगता है ! इसी दौरान कोरोना भी था ! अब आगे और अच्छे परिणाम आयेंगे !
यू पी के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा– डबल इंजन की सरकार में किये गए कार्यों ने राज्य को पिछले 6 वर्षों में विकास के पथ पर अग्रसर किया है ! योगी जी ने कहा कि 2018 में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश आये थे ! उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में यू पी में बहुत तेज़ी से आर्थिक वृद्धि हुई है ! यू पी आज देश के प्रमुख निवेश स्थलों में से एक है ! यू पी के पास सरप्लस रेवेन्यू, उपजाऊ भूमि, अच्छा प्रशासन, कानून व्यवस्था, सस्ता– कुशल मैन पावर और MSME के लिए मजबूत आधार है !
राम कुमार दीक्षित, पत्रकार !