यू पी में आज 10 फरवरी से तीन दिवसीय यू पी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आगाज़ हो रहा है ! आयोजन के लिए लखनऊ पहुंचे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बताया कि इस इंवेस्टर्स समिट में, 32 लाख 92 हज़ार करोड़ के 18643 MOU साईंन हुए हैं ! प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभवनाओ से भरा उत्तर प्रदेश, इससे बेहतर साझीदारी हो ही नहीं सकती ! भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है ! बहुत जल्द उत्तर प्रदेश देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जायेगा, जहाँ पांच अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं ! डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर से यू पी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ जायेगा !
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने कहा कि आज भारत में सोशल , डीजीटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है, उसका बड़ा लाभ यू पी को भी मिला है ! हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है ! प्रधान मंत्री ने कहा बहुत जल्द यू पी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जायेगा, जहाँ पांच अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं ! श्री मोदी जी ने कहा अब यू पी गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है ! यू पी देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है !
प्रधान मंत्री श्री मोदी जी ने अपने भाषण का प्रारंभ करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया ! उन्होंने कहा कि मैं मुख्य अतिथि हूँ लेकिन यू पी का सांसद भी हूँ, इसलिए आपका स्वागत करता हूँ ! उन्होंने प्रदेश में हुए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ही बिजली से लेकर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्टृकचर हर क्षेत्र में विकास हो रहा है! यह बदलाव सिर्फ 6 साल में हुआ है ! यू पी अब पूरे देश के लिए आशा और उम्मीद का केंद्र बन चुका है !
राम कुमार दीक्षित, पत्रकार !