” लखनऊ में निवेश मेला —- उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का 10 से 12 फरवरी तक का आयोजन “

देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में राज्यों की अहम भूमिका होती है  ! इस  मकशद को पूरा करने में इंवेस्टर्स समिट अहम भूमिका निभाती है  ! राज्य अपनी- अपनी रणनिति बनाकर इसका  आयोजन करते हैं  जिसमें दुनिया भर के निवेशकों का जमावड़ा लगता है  ! 10 फरवरी 2023 से उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है  !

इस समिट का आयोजन करने के पीछे सबसे बड़ा मकशद राज्य में बहरी निवेशकों को आकर्षित करना होता है  ! इसमें दुनिया भर के निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है  ! आयोजन में शामिल होने वाली कंपनियों को विस्तार से राज्य सरकार की ओर से कारपोरेट सेक्टर में छूट से लेकर व्यवस्थाओं तक के बारे में बताया जाता है  ! साफ शब्दों में अगर कहा जाए तो कंपनियों और निवेशकों को इस बात के लिए आश्वस्त किया जाता है कि अगर वे राज्य में अपना पैसा या सेट अप स्थापित करेंगे तो उन्हें तमाम सुविधाएँ दि जायेंगी  जिससे कारोबार करने में उन्हें आसानी हो  !

इस समिट का उद्घाटन करने के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी पहुंचेंगे  ! यू पी को एक ट्रीलियन की एकोनोमी बनाने के लक्ष्य के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है और इसमें निवेश MoU 25 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है  ! उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार  अमेरिका सिंगापुर समेत कई देशों मै रोड शो के जरिये इसका प्रमोशन कर चुकी है  !

यू पी ने सिंगापुर को चुना फर्स्ट कंट्री पार्टनर   ! 12 फरवरी तक चलने वाले इस समिट में 13 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं  !  उत्तर प्रदेश में 304 विदेशी कंपनियों को लाने की तैयारी है  ! मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्री ख़ुद निवेश के लिए बातचीत करेंगे  ! सबसे ज्यादा 53 कंपनियां अमेरिका से आने वाली हैं  ! ये गूगल एप्पल, रोल्स रॉयस, सुजुकी, वालमार्ट  अमेज़न जौनसंन एंड जोनसंन्, फाइजर, लॉरेल व फिलिप्स वगैरह  हैं  ! तैयारियों की समीक्षा करते हुए सी एम योगी जी ने कहा कि यह समिट नये भारत के नये उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी  !

राम कुमार दीक्षित , पत्रकार   !