” GIS 2023: यू पी की संस्कृति और परंपरा से रूबरू होंगे मेहमान, 600 ड्रोन दिखाएंगे आधुनिक होते यू पी की झलक “

यू पी में बड़े पैमाने पर निवेश लाने के लिए अभियाननहीं मेंकेda लगी योगी सरकार शुक्रवार से राजधानी लखनऊ के वृन्दावन योजना क्षेत्र में शुरू हो रहे यू पी ग्लोबल इंवेस्ट र्स समिट को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है  ! जहाँ एक तरफ समिट के लिए आने वाले मेहमानों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है तो वहीं उनके मनोरंजन के लिए भी प्रबंध किये गए हैं  ! पूरे समिट  के दौरान सिर्फ आयोजन स्थल ही नहीं बल्कि पूरे लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे हैं  ! समिट के मुख्य मंच पर जहाँ 10 फरवरी को पहले दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मेहमानों को उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं परंपरागत संगीत व नृत्य के दर्शन कराये जायेंगे तो वहीं आयोजन स्थल के समीप बनी टेंट सिटी में 9 फरवरी से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला शुरू हो जायेगी जो 12 फरवरी तक चलेगी  ! यही नहीं, चौधरी चरण सिंह एयर पोर्ट से लेकर मुख्य मंत्री आवास के करीब, 1090 चौराहा से लेकर राजधानी के सभी प्रमुख इलाकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा  ! इन कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है और कलाकारों की पूरी लिस्ट भी फाइनल हो गई है  !

समिट के मुख्य मंच पर 55 मिनट तक मेहमान मंत्रमुग्ध होंगे  ! इसके अलावा टेंट सिटी की हर शाम भी मनोरंजक होगी  ! पूरे लखनऊ में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई पड़ेगी  ! सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आयोजन स्थल पर कई स्टेज बनाये गए हैं  ! ड्रोन शो से  यू पी जी आई एस का आसमान झिलमिला उठेगा  ! ड्रोन शो के माध्यम से योगी सरकार उत्तर प्रदेश की भव्यता का प्रदर्शन करेगी  !

राम कुमार दीक्षित , पत्रकार  !