उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी दो दिन के लिए वाराणसी दौरे पर हैं ! वह रविवार को रविदास जयंती पर सीरगोवर्धनपुर भी जाएंगे ! मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी–20 और रास्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे ! इसके अलावा योगी आदित्यनाथ काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन– पूजन भी करेंगे !
प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट तथा जी–20 की बैठकों के मद्देनज़र कड़े सुरक्षा प्रबंधों की कार्य योजना तैयार की गई है ! एस टी एफ और ए टी एस को हाई अलर्ट पर रखते हुए दुर्दांत अपराधियों, स्लीपिंग मॉड्यूल व माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ! कुछ चिंहित महत्वपूर्ण स्थलों पर ए टी एस की स्पेशल पुलिस आपरेशन टीम ( स्पॉट) को तैनात किया जायेगा !
राम कुमार दीक्षित, पत्रकार !