छापेमारी में 05 औषधियों का रेंडमली आधार पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया

छापेमारी में 05 औषधियों का रेंडमली आधार पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया

बाराबंकी। 16 सितम्बर आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेशानुसार, जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में दिनांक 16.09.2025 को औषधि निरीक्षक राजिया बानो एवं औषधि निरीक्षक अयोध्या श्री आलोक कुमार त्रिवेदी की संयुक्त गठित टीम द्वारा आगरा प्रकरण में पकड़ी गई नकली औषधियों के अवैध कारोबार के रोक थाम हेतु लखन मार्केट के दवा मंडी में विशाल एंटरप्राइजेज, आर के एजेंसी, भोला डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं एस एस फार्मास्यूटिकल्स पर नारकोटिक्स औषधियों एवं प्रबंधित औषधियों की सघन जांच की गई, मौके पर विशाल एंटरप्राइजेज पर एक औषधि allegra 120mg batch no 5NG009 एवं batch no 5NG001 औषधि पाई गई । जो कि पूर्व में आगरा में छापे के दौरान पकड़ी गई नकली औषधियों में से मिलती है । प्रतिष्ठान में allegra 120 mg औषधि को सीज करते हुए तत्काल प्रभाव से क्रय विक्रय पर रोक लगाया गया । साथ ही सहायक आयुक्त औषधि अयोध्या मंडल अयोध्या को कारण बताओ नोटिस हेतु निरीक्षण आख्या प्रेषित की गई । निरीक्षण के दौरान औषधियों में से 05 औषधियों का रेंडमली आधार पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया, तथा प्रयोगशाला द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। नारकोटिक्स / प्रतिबंधित / नकली औषधियों की रोकथाम हेतु निरंतर नमूनों की सैम्प्लिंग एवं छापे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *