लखनऊ राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नवरात्रि बाद पांच अक्टूबर से पार्टी के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए”बिहार अधिकार यात्रा”की शुरुआत करेंगे। लोजसपा की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी पटना से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा के पहले फेज में सत्तारूढ़ एनडीए के गढ़ों जैसे नालंदा और बीजेपी के तेजतर्रार नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय का दौरा भी विशेष रूप से कर सकते हैं। यात्रा का समापन दस अक्टूबर को वैशाली में होगा। पांच दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के पहले चरण में पटना, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और समस्तीपुर जिलों को कवर किया जाएगा। इसी क्रम में ार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रत्नेश कुमार मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, हम सब लोग देश को विकसित और विकासशील देखना व बनाना पसंद करते हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिहार सहित पूरे देश को यह संदेश है कि इस समय सिर्फ और सिर्फ विकास, बेरोज़गारी, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव एवं कार्य क्रम की बातें करनी और होनी चाहिए। लेकिन तत्कालीन समय में बिहार और केन्द्र सरकार मुद्दे को भटका कर घुस पैठियों का मुद्दा उछाल रही है। जबकि विगत बीस वर्षों से बिहार में एन डी ए गठबंधन सरकार और केंद्र में लगातार ग्यारह वर्ष से सत्ता सीन है फिर घुसपैठियों का घुसपैठ कैसे संभव हो पाया। इससे यह साफ तौर पर स्पष्ट हो जाता है कि सत्ता सीन दल ना देश को और ना बिहार को चलाने में सक्षम है। इसलिए हमारी पार्टी बिहार की सम्मानित जनता को जागरूक करने के लिए‘बिहार अधिकार यात्रा’पर निकल रहे हैं और जो जिले छूट जाएंगे, वहां हम लोग अगले यात्रा के दौरान पहुंचेंगे। एक नए बिहार के निर्माण के संकल्प के साथ, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को दूर करने के लिए, किसानों-मजदूरों के सम्मान के लिए, माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए और बिहार में कारखाने और उद्योग लगाने के संकल्प के साथ हम इस यात्रा पर निकल रहे हैं।
