नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

डीजे मानक ध्वनि स्तर पर ही बजेंगे, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी निगरानी

मूर्ति विसर्जन स्थलों पर बरती जाएगी विशेष सतर्कता

डी0एम0 ने दिए साफ-सफाई, सुरक्षा, शोभायात्रा प्रबंधन एवं प्रकाश व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिकों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का भरोसा दिलाया

बाराबंकी। 16 सितम्बर 2025 आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आज सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय,मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन,अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री राज कुमार यादव,अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री रितेश कुमार सिंह,जॉइंट मजिस्ट्रेट/एस0डी0एम0 रामनगर सुश्री गुंजिता अग्रवाल, सहित जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण, संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा सेंट्रल पीस कमेटी के सम्मानित सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहार हमारी संस्कृति के बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व हैं। उन्होंने कहा कि नकारात्मक भावों को पीछे रखते हुए हमें सकारात्मकता के भाव को वरीयता देनी चाहिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने काउंटर पार्ट्स पुलिस अधिकारियों के साथ मूर्ति विसर्जन स्थलों सहित समस्त महत्वपूर्ण स्थलों का पैदल रूट मार्च कर लें, ताकि किसी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने नवरात्रि व दुर्गा पूजा के अवसर पर मंदिरों व पंडालों में साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया। दशहरा पर्व के अवसर पर रावण वध एवं शोभायात्रा स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती तथा सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से निगरानी के निर्देश दिए। दीपावली के दौरान अग्नि सुरक्षा हेतु विशेष सतर्कता की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा पंडालों में फायर सेफ्टी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी को अवगत कराया गया और आयोजकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पंडाल में अग्निशमन यंत्र व सुरक्षा व्यवस्था अवश्य हो।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शोभायात्राओं और सार्वजनिक आयोजनों के दौरान कानून-व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही डीजे मानक ध्वनि स्तर पर बजेंगे, किसी प्रकार की अवहेलना पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मूर्ति विसर्जन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलने न पाए, इसके लिए साइबर सेल व पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी की जाएगी।
बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे सभी पर्वों को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे और जनपद में सामाजिक समरसता की मिसाल को बनाए रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *