नगर पंचायत में अज्ञात बस ने गाय को मारी टक्कर हालत गम्भीर
हैदरगढ़ बाराबंकी । हैदरगढ़ नगर पंचायत के हाईवे के पुरानी बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने पर एक गाय को अज्ञात बस ने मारी टक्कर अचेत होकर गिरी, वहां पर मौजूद बंभोले शंकर उर्फ अमित कुमार शुक्ला व अन्य सहयोगी ने मिल कर गाय को किसी तरह सड़क किनारे किया और उपचार हेतु सरकारी डाक्टर को फोन करके उवगत कराया, डाक्टर ने फोन पर दवा बता कर किनारा कस लिए, गो रक्षक अमित कुमार शुक्ला ने प्राइवेट डाक्टर को बुलाया कर गऊ का उपचार कराया, शाम 8.30 बजे उपरोक्त घटना की जानकारी गौ रक्षक अमित कुमार शुक्ला ने दिया।
