10 सितंबर को किसान शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक

10 सितंबर को किसान शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक:
रामकोला,कुशीनगर।
विकास खंड सभागार में सपा द्वारा 10 सितंबर को आयोजित किसान शहीद दिवस की तैयारी बैठक आयोजित की गई।जिसमें सपा कार्यकर्ताओं,किसानों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई।10 सितंबर को मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम में 1992 के गन्ना मूल्य बकाया आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए आंदोलन के नायक पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने बताया कि 1992 में रामकोला की गंगेश्वर चीनी मिल पर साढ़े नौ करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य बकाए को लेकर आंदोलन हुआ था। आंदोलन के 23वें दिन 10 सितंबर को तत्कालीन सरकार ने निहत्थे किसानों पर गोलियां चलवाई थीं। इस घटना में जमादार मियां और पड़ोही हरिजन शहीद हो गए थे।तब से हर साल किसान शहीद मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष शहीद किसानों की 32वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।
बैठक में सपा जिला अध्यक्ष राम अवध यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष इलियास अंसारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश राणा, ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह मोहन बाबू, शैलेन्द्र सिंह, प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश राव, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सतीश कुमार मौर्य, राजेश्वर गोविन्दराव, रंजित प्रसाद, हरेंद्र यादव, एके बादल, कन्हैया मौर्य, कैलाश चंद, विजय यादव, कैलाश यादव, समेत कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुग्रीव संत ने किया।
किसान शहीद दिवस की तैयारी बैठक शुरू होने से पहले पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने विकास खंड सभागार में ब्लाक के प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सूची का आवरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *