मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं
लखनऊ : 04 सितम्बर, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं है।
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि महान दार्शनिक, प्रख्यात शिक्षाविद्, पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन् की जयन्ती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। शिक्षा और दर्शन के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्य आज भी हमारा मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। एक आदर्श शिक्षक के रूप में वे हमारे प्रेरणास्रोत रहे हैं।
देश व समाज की उत्तरोत्तर प्रगति में शिक्षा एवं शिक्षकों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। शिक्षक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वर्तमान पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्र की नींव को सुदृढ़ बनाते हैं तथा समाज में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने समस्त शिक्षकों का आह्वान किया है कि वे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा अपनी भूमिका को राष्ट्र व समाज हित में और अधिक कारगर बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर प्रयास करें।