इलेक्ट्रो होम्योपैथी के संस्थापक डॉ काउंट सीजर मैटी की 130 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई

राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के सरकारी बोर्ड का किया गठन हमीरपुर। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के आविष्कारक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी की 130 वी पुण्यतिथि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक धर्मार्थ चिकित्सालय पटकाना हमीरपुर में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ईएच डॉ नरेन्द्र भूषण निगम सदस्य प्रबंध कमेटी बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रभारी अधिकारी ईएच डॉ गणेश सिंह ने डॉक्टर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बोलते हुए ईएच डॉ नरेन्द्र भूषण निगम ने कहा कि केवल बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश लखनऊ से पंजीकृत चिकित्सकों को ही चिकित्सा करने का अधिकार है। क्योंकि चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष के सभी विभागों को पत्र लिखकर यह सूचित किया गया है कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों को शासन के निर्देशानुसार अधिकार पूर्वक प्रेक्टिस करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा विभाग 6 ने 4 जनवरी 2012 को जो शासनादेश जारी किया है। उसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक की चिकित्सा करने के लिए सभी अधिकार सुरक्षित हैं। चिकित्सक अपनी औषधि द्वारा चिकित्सा कर सकते हैं एवं अनुसंधान कर सकते हैं। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ईएच डॉक्टर मानसी ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी के लिए भारत सरकार द्वारा गठित इंटर डिपार्टमेंट कमेटी कार्य कर रही है। जिससे इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में एक नई उपलब्धि दर्ज होगी। डॉ मानसी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के सरकारी बोर्ड का गठन कर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के कार्य में गति प्रदान की। उत्तर प्रदेश में भी बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश लखनऊ को भी सरकारी बोर्ड गठन के लिए लगातार प्रयास चल रहा है। जल्द ही हम अपने मुकाम पर पहुंच जाएंगे। इसी क्रम में जिला प्रभारी अधिकारी ईएच डॉ गणेश सिंह ने कहा कि हम विधान सभा, लोकसभा व राज्य सभा में बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश लखनऊ के सरकारी बोर्ड गठन के लिए विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, सांसदों एवं राज्य सभा सदस्यों के माध्यम से सरकारी बोर्ड गठन करने के लिए प्रतिनिधि मंडल के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से वैध पत्र एवं आदेश की प्रतियां की स्मृतिका भेंट करने का काम जारी है। शीघ्र ही जिले में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाएं जाएंगे। ईएच डॉ डॉक्टर मेहर मधुर निगम ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी को अभी भी लोगों तक पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य करना होगा इनके चिकित्सालय गांव-गांव और कस्बे कस्बे में खोलने होंगे और यहां निशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप लगाकर रोगियों को इसका लाभ देना होगा। पुण्यतिथि कार्यक्रम में ईएच डॉ सुनीता सागर, डॉ रजनीश, ईएच डॉ कंचन गुप्ता, डॉ दिनेश कुमार, अंश निगम, केशव, डॉ सन्तोष आर्य, ईएच डॉ अरशद, चंद्र भूषण, वरिष्ठ कानूनी सलाहकार अंकुर निगम एडवोकेट हमीरपुर एवं शुभम पटेल सिविल कोर्ट कानपुर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *