प्यारी बिल्ली, प्यारी बिल्ली,
सबकी प्यारी, प्यारी बिल्ली !
अपारटमेंट् से उतरकर
जाती जब स्कूल !
गार्डन से निकलकर ,
आती बिल्ली कूल !
म्याऊं म्याऊं , गुड मोर्निंग कहती,
थोड़ा योगा करके दिखाती ,
गेट पर जब सारे बच्चे आते,
स्कूल की बस की राह देखते ,
तब बच्चों से खेल खेलती ,
प्यारी प्यारी सबकी प्यारी
बिल्ली सबकी प्यारी बिल्ली !
स्कूल की बस जब आ जाती,
सभी बच्चे बस को दौड़ते
तब ये प्यारी बिल्ली,
म्याऊं म्याऊं करती रहती
बच्चों को बाय बाय करती ,
स्कूल चले जाते जब बच्चे,
बिल्ली गार्डन को वापस जाती !
नन्हीं प्यारी प्यारी बिल्ली,
सबकी प्यारी प्यारी बिल्ली !
——— रियांशी दीक्षित , कक्षा 3 , यूरो स्कूल , पुणे