आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन मौजूदा विकल्प में से समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सा खरीदें ! ऐसे में सबसे पहले अपनी जरूरत पर ध्यान दीजिये कि आपका फोन ज्यादा किस काम में आने वाला है ! फिर अपना बजट देखिये ! इसके बाद इन बातों को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन खरीदिये:—
1—- सबसे पहले रैम और स्टोरेज पर ध्यान दीजिये ! अधिक स्टोरेज और रैम वाला ही फोन लेना ठीक रहता है ! रैम जितना ज्यादा होगा, फोन उतना ही बढ़िया चलेगा ! प्रोसेसर के बारे में भी पूरी जानकारी लीजिये ! यह बहुत मायने रखता है ! फोन की बेहतर परफार्मेंस उसके पावरफुल प्रोसेसर पर निर्भर करती है !
2—– बैटरी लाईफ के बारे में भी पूरी जानकारी जुटायें ! अगर आप फोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो 4000 अह की बैटरी वाला फोन चुनें !
3—– फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का ध्यान रखें ! फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण होती है ! इसके साथ ही डिस्प्ले का रिजाल्युशन, स्क्रीन साइज़ और टाईप भी देखिये !
4—– मार्केट ट्रेंड और नये फीचर्स के बारे में पता कीजिये ! फोन के यू आई पर भी ध्यान दीजिये ! एक्सपें डेबल स्टोरेज भी बढ़िया रहता है ! आन लाईन रिव्यू कोई भी फोन खरीदने से पहले जरूर देख लीजिये ! फोन की गारंटी और वारंटी की भी ठीक से जांच कर लीजिये और इसके साथ– साथ डिवाइस की परफार्मेंस भी अवश्य देख लीजिये !
——- राम कुमार दीक्षित, पत्रकार, पुणे , महारास्ट्र !