” जुए का नशा “

आजकल स्मार्ट फोन पर  जब भी आप यू ट्यूब खोलते हैं तो तुरंत सामने जंगली रमी का विज्ञापन आ जाता है  !

यह एक आन लाईन जुआ है  ! जिस पर हर रोज एक हजार करोड़ रुपये का  जुआ खेला जाता है  ! हमारी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े हीरो पैसों की खातिर जंगली रमी के लिए विज्ञापन करते हैं  जिससे देश का युवा  पूरी तरह बरबाद हो रहा है  ! इन विज्ञापनों को देखकर देश का युवा सम्मोहित हो जाता है  !

कमाल की बात यह है कि हमारी कल्याणकारी सरकार ने ऐसे ही कई आन लाईन जुओं को परमिशन दे रखी है  ! कहते हैं कि हमारी पुलिस का इन आन लाईन जुओं पर कोई कंट्रोल नहीं है  !

जंगली रमी तो यह एक नाम है जबकि ऐसी सैकड़ों आन — लाईन गेम्स चल रही हैं  ! युवा अपने काम को छोड़कर इन्हीं गेम्स में लगा रहता है, जो भविष्य की बरबादी के लक्षण हैं  !

जब दंगों के समय सरकार इंटरनेट बंद करा देती है, तो यह सारे आन लाईन  चलने वाले जुए को क्यों नहीं बंद करा सकती  ?  आदमी को पैसा कमाने का लालच दिखाकर लोगों का भविष्य बरबाद करने वाले यह जुआ तुरंत बंद होने चाहिए  !

इसमें कुछ मिनटों में करोड़ों रुपये कमाने की बात कहकर अनजान भोले — भाले लोगों को बरबाद किया जा रहा  है  ! एक तरफ देशभर में जनता महंगाई से त्रस्त है और दूसरी तरफ आनलाईन खेले जाने वाले जुओं से परेशान है  ! आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा  ! इस पर तुरंत रोक लगाए जाने की जरूरत है  !

 

—–  राम कुमार दीक्षित, पत्रकार, पुणे, महारास्ट्र  !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *