” शरीर एक अनोखी घटना है, जिसे साईंस भी नहीं समझ पाया “

शरीर बड़ी अनूठी घटना है  ! जरा– सी चोट लगती है  आपको और आप पाते हैं कि थोड़ी ही  देर में वहाँ मवाद इकट्ठी हो गई है  ! आपने कभी सोचा ही नहीं होगा कि  मवाद चोट लगते ही क्यों इकट्ठी हो जाती है  ? यह मवाद नहीं है  ! ये आपके खून के सफेद “सेल ”  हैं  , जो कि  शरीर के भीतर पुलिस का काम करते हैं पूरे समय  ! जहाँ भी खतरा होता है  या उपद्रव होता है  , अथवा कोई दुर्घटना होती है  ! खून के सफेद ” सेल ” वहाँ पहुँच जाते हैं और उस जगह को घेर लेते हैं  !

खून के सफेद सेल जब उस जगह को घेर लेते हैं तब कोई भी बाहरी इंफेक्शन  भीतर  प्रवेश नहीं कर सकता और यदि वह जगह खुली रह जाए तो कोई भी कीटाणु, बैक्टीरिया अथवा कोई भी बीमारी के वाहक वहाँ से तत्काल भीतर प्रवेश कर जायेंगे  ! तो ये जो आपके खून के सफेद  ” सेल ” हैं  , ये तत्काल भाग के वहाँ पहुँच जाते हैं  , जहाँ पर घाव लगता है  ! खून के सफेद सेल वहाँ पहुंचकर घाव को चारों तरफ से ढक देते हैं  जिसे आप मवाद कहते हैं  !  वास्तव में  वह मवाद नहीं है  ! वह आपके शरीर की सुरक्षा का उपाय  है  !  अब यह बड़ी हैरानी की बात  है  !  शरीर की सुरक्षा का उपाय शरीर के भीतर ही  मौजूद है  !

 

——  राम कुमार  दीक्षित, पत्रकार  , पुणे, महारास्ट्र  !

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *