गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला लाभ
सोनभद्र। नगर पंचायत रेणुकुट की अध्यक्षा बनने के बाद से लगातार जनहित की विभिन्न विकास योजनाओं को रफ्तार देने के लिए लगातार प्रयासरत अध्यक्षा ममता सिंह के भागीरथी प्रयास की बदौलत पंचायत अंतर्गत खडपाथर क्षेत्र के गरीबों को आखिरकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विविध योजनाओं का लाभ जरूरत मंदों तक हर हाल में पहुंचाने की कोशिश हम सभी को करनी चाहिए। पूरे प्रदेश में चेरो, कोल,गोंड़,खरवार आदि बिरादरी के लोगों को शत प्रतिशत आवास उपलब्ध कराएं जाएंगे। खाड़पाथर के सोनांचल इंटर कॉलेज एवं पिपरी स्थित रैन बसेरा में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के तहत लाभार्थियों में प्रमाण पत्र वितरण और भूमि पूजन समारोह में मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अंतिम पायदान के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। सरकार उन्हीं लोगों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना से लोगों को रहने के लिए आवास मिल रहे हैं। शौचालय, रसोई गैस, बिजली, पेयजल आदि का प्राथमिकता के आधार पर कार्य हो रहे हैं। आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है। जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजेश उपाध्याय ने कहा कि रेणुकूट नगर में 161 प्रधानमंत्री शहरी आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि प्रदान कर दी गई है। उन्होंने शेष लोगों को जल्द से जल्द नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन करने की बात कही। पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर में जरूरतमंदों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत की अध्यक्षा ममता सिंह ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि रेणुकूट नगर के लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर मिले। भूमि पूजन और लाभार्थियों में प्रमाण पत्र वितरण के मौके पर अपर जिलाधिकारी सुभाष यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा,अंशुमान सिंह, मोनू जायसवाल, राज वर्मा, ज्वाला सिंह, रानू सिंह, प्रभाकर गिरी, प्रीति सिंह, किरण सिंह, नीलम सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।