राज्यमंत्री असीम अरुण के निर्देशन में छात्रवृत्ति प्रक्रिया में हुए सुधार सराहनीय

राज्यमंत्री असीम अरुण के निर्देशन में छात्रवृत्ति प्रक्रिया में हुए सुधार सराहनीय

बरेली में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में आयोजित हुई मंडलीय कार्यशाला में बोले महापौर डॉ उमेश
लखनऊ: 16 सितंबर, 2025

छात्रवृत्ति प्रक्रिया को और अधिक सरल, सुगम और त्रुटि-रहित बनाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा मंडलीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बरेली मंडल मुख्यालय स्थित इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बरेली शहर के महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग श्री असीम अरुण के नेतृत्व में छात्रवृत्ति प्रक्रिया में जो नीतिगत और तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं, वे सराहनीय हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को आवेदन पत्रों की त्रुटियों को ठीक करने हेतु एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया जाए।
पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष जोर
कार्यशाला में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के पोर्टल में किए गए संशोधन, नई समय-सारिणी और व्यवस्थाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके साथ ही संस्थानों एवं छात्रों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
2 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश
समाज कल्याण निदेशालय, लखनऊ के उप निदेशक/छात्रवृत्ति योजनाधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं को और अधिक पारदर्शी एवं सरल बनाने के लिए निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी संस्थानों को निर्देश दिया कि 2 अक्टूबर 2025 तक छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए। निदेशालय की टीम ने पीपीटी के माध्यम से योजना की पूरी प्रक्रिया का विस्तार से प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में हितधारकों की सहभागिता
कार्यशाला में विशेष रूप से श्री महेश कान्डपाल, उपनिदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, श्री अजयवीर सिंह, उपनिदेशक, समाज कल्याण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने सुझाव साझा किए। इस अवसर पर इन्वर्टिस विश्वविद्यालय, बरेली मंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और कल्याण सेक्टर से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *