खाद की क़िल्लत को लेकर किसान परेशान, एसडीएम और तहसीलदार ने पहुंचकर कराया खाद वितरण
हमीरपुर/सरीला। जनपद हमीरपुर के क़स्बा सरीला स्थित नवीन गल्ला मंडी में बुधवार को खाद वितरण में भारी गड़बड़ी देखने को मिली। बुधवार सुबह 8:00 बजे से सरीला तहसील क्षेत्र के किसान खाद लेने के लिए मंडी पहुंचे, लेकिन खाद का वितरण समय पर नहीं हुआ, जिससे किसानों को तेज धूप में घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। कई किसान भूखे-प्यासे घंटों तक इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पाया। किसानों ने बताया कि बिना किसी सूचना के खाद वितरण किया गया, और इस बार वितरण में विशेष ध्यान देना था कि न्यूली बासा ग्रामीण सहकारी समिति के सदस्य किसानों को प्राथमिकता दी जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस कारण सरीला तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे सैकड़ों किसानों को खाद प्राप्त नहीं हो पाया। उपजिलाधिकारी सरीला बलराम गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर खाद वितरण की स्थिति का निरीक्षण किया और तहसीलदार को निर्देशित किया कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और इसे सही तरीके से वितरण कराया जाए। इस संबंध में जब तहसीलदार राममोहन कुशवाहा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि खाद का वितरण पहले ग्रामीण सहकारी समिति के सदस्यों को किया जाना था, लेकिन सचिव द्वारा इस नियम का पालन नहीं किया गया। आधार कार्ड से खाद लेने वालों को इसके बाद खाद वितरित की जाएगी। इसके बाद तहसीलदार ने सचिव के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी है। फिलहाल, किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और वे शासन प्रशासन से खाद क़िल्लत को दूर करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।