मुख्यमंत्री ने मिशन रोजगार के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 1510 नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए


प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए देश के युवाओं को मिशन
रोजगार के अन्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का संकल्प लिया : मुख्यमंत्री

प्रदेश सरकार द्वारा विगत 08 वर्षों में राज्य के साढे़ आठ
लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई गइंर्

चयनित युवा प्रदेश सरकार का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा
और ऊर्जा का लाभ प्रदेश को अनवरत प्रदान कर रहे

प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था के कारण यहां निवेश के लिए अनेक
निवेशक आकर्षित हुए, प्रदेश में हुए निवेश का सर्वाधिक लाभ व्यावसायिक
शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमशीलता से जुड़े युवाओं को प्राप्त हुआ

प्रदेश में 300 से अधिक आई0टी0आई0 संचालित,
जिनमें 92 ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था

विगत साढ़े 08 वर्षां में 60 से अधिक नए राजकीय
आई0टी0आई0 असेवित क्षेत्रों में स्थापित किए जा चुके

निजी क्षेत्र में 03 हजार से अधिक आई0टी0आई0 संचालित, जो वैश्विक
मांग के अनुसार युवाओं को 100 से अधिक ट्रेडों में प्रशिक्षित कर रहे

युवाओं को आधुनिक ट्रेडों में निपुण बनाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजी के साथ
मिलकर ग्लोबल मार्केट की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा

अब प्रदेश के युवाओं को रोजगार मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती, बल्कि कम्पनियां
उनकी कुशलता से प्रभावित होकर, स्वयं प्रदेश में आकर उनका चयन कर रही

हस्तशिल्पी तथा कारीगर अर्थव्यवस्था की रीढ़, उन्हें
प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर प्रोत्साहित किया जा रहा

नवचयनित अनुदेशकों को अपने कौशल को और निखारने की
आवश्यकता, सीखने व सिखाने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए

प्रदेश सरकार, राज्य की जनता, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों
तथा कर्मचारियों के सम्मिलित प्रयासों से उ0प्र0 स्वयं को देश
के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित करने में सफल हुआ

लखनऊ : 07 सितम्बर, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए देश के युवाओं को मिशन रोजगार के साथ अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का संकल्प लिया है। इस संकल्प में सहभागी बनते हुए प्रदेश सरकार द्वारा विगत 08 वर्षों में राज्य के साढे़ आठ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं। प्रदेश के विभिन्न भर्ती आयोगों के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया द्वारा इन युवाओं का चयन किया जाता है। चयनित युवा प्रदेश सरकार का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का लाभ प्रदेश को अनवरत प्रदान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां मिशन रोजगार के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 1510 नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था के कारण यहां निवेश करने के लिए अनेक निवेशक आकर्षित हुए हैं। प्रदेश में हुए निवेश का सर्वाधिक लाभ व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमशीलता से जुड़े युवाओं को प्राप्त हुआ है। विगत 08 वर्षों में ऐसे 60 लाख से अधिक युवाओं को प्रदेश में रोजगार प्राप्त हुआ है। इनमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 14 लाख युवा सम्मिलित हैं। यह युवा आज किसी न किसी उद्योग या उद्यम में समायोजित हो चुके हैं। विगत दिनां प्रदेश में सम्पन्न रोजगार महाकुम्भ में प्रशिक्षित युवाओं को अनेक देशी-विदेशी कम्पनियों ने उच्च वेतन पर चयनित किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में 300 से अधिक आई0टी0आई0 संचालित हैं, जिनमें 92 ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था है। विगत साढ़े 08 वर्षां में 60 से अधिक नए राजकीय आई0टी0आई0 असेवित क्षेत्रों में स्थापित किए जा चुके हैं। निजी क्षेत्र में 03 हजार से अधिक आई0टी0आई0 संचालित हैं, जो वैश्विक मांग के अनुसार युवाओं को 100 से अधिक ट्रेडों में प्रशिक्षित कर रहे हैं। इनमें इलेक्ट्रीशियन व प्लम्बरिंग जैसे परम्परागत ट्रेडों के साथ-साथ आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस, रोबोटिक्स तथा ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक ट्रेड सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर घर नल योजना के अन्तर्गत बड़ी संख्या में प्लम्बरों की मांग बढ़ी है। पी0एन0जी0 गैस पाइप लाइन विस्तार के साथ ही, नए प्रकार के प्लम्बरों की आवश्यकता होगी। युवाओं को आधुनिक ट्रेडों में निपुण बनाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर 150 आई0टी0आई0 में ग्लोबल मार्केट की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। अब प्रदेश के युवाओं को रोजगार मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती, बल्कि कम्पनियां उनकी कुशलता से प्रभावित होकर, स्वयं प्रदेश में आकर उनका चयन कर रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से 21 से 40 वर्ष तक युवाओं को ब्याज व गारन्टी मुक्त 05 लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष 01 लाख युवाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के विजन को साकार करने के लिए प्रदेश स्तर पर ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ प्रभावी ढंग से शुरू की गई है। हस्तशिल्पी तथा कारीगर अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए गावों में परम्परागत कार्य करने वाले लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत व नगर निकाय के आत्मनिर्भर बनने से देश व प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नवचयनित अनुदेशकों को अपने कौशल को और निखारने की आवश्यकता है। हमें सीखने व सिखाने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। अनुदेशक युवाओं को नए ट्रेडों में पारंगत करें, ताकि ग्लोबल मार्केंट में उनकी स्किल के सम्बन्ध में कोई प्रश्नचिन्ह न लगे। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमशीलता विभाग रोजगार मेलों के आयोजन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा श्रम एवं सेवायोजन विभागों को भी अपने साथ जोड़े। यदि तीनों विभाग मिलकर अभियान आगे बढ़ाएंगे, तो प्रदेश में नौकरियों की नई श्रृंखला देखने को मिलेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्थित परम्परागत उद्यम बन्दी की कगार पर थे। प्रदेश सरकार द्वारा जब उन्हें एक्जीविशन, डिजायनिंग, ट्रेनिंग तथा मार्केटिंग से जोड़ा गया तो, 02 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। प्रदेश में वर्तमान में लगभग 96 लाख एम0एस0एम0ई0 इकाईयां हैं। कोरोना कालखण्ड में दूसरे प्रदेशों से पलायन करने वाले राज्य के श्रमिकों और मजदूरों को इन इकाईयों में समायोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा युक्त राज्य है। इस राज्य में ईश्वर को भी समय-समय पर किसी न किसी रूप में अवतार लेना पड़ा। विगत 08 वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रदेश सरकार, राज्य की जनता, जनप्रतिनिधियों, प्रदेश सरकार के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सम्मिलित प्रयासों से आज यह राज्य स्वयं को देश के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित करने में सफल हुआ है। देश में उत्तर प्रदेश ने प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी स्थान बनाया है। जो वर्ष 2017 से पूर्व बॉटम 5 के अन्तर्गत आता था, आज वह राज्य केन्द्र की ज्यादातर स्कीमों में शीर्ष स्थान पर है।
इस अवसर पर नवचयनित अनुदेशकों ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमशीलता विभाग की उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री नीरज बोरा, विधान परिषद सदस्य श्री अवनीश कुमार सिंह, श्री लालजी प्रसाद निर्मल, श्री मुकेश शर्मा, श्री रामचन्द्र प्रधान, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमशीलता डॉ0 हरिओम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
——–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *