करवा चौथ का त्योहार
लाये खुशियाँ हज़ार
हर सुहागिन के दिल का
ये अरमान है
प्यारे पिया में बसी
उसकी जान है
पिया के लिए ही
व्रत करती है वह
उसके नाम से ही
अपनी मांग भरती है वह
पिया की दीर्घायु के लिए
करती है दुआ
भूखी प्यासी रहती है
बस चाहती है पिया
पिया ही तो उसकी खुशियों
का संसार है
आज प्यारे पिया का ही दीदार है
चाँद फीका लगे
पिया चाँद के आगे
और चाँद से ही पिया की
लंबी आयु माँगे
बस भावुकता से यह ओत—- प्रोत है
प्यारा प्यार का त्योहार
यह करवा चौथ है !!
( संकलित )
———- राम कुमार दीक्षित , पत्रकार !