——
शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान कार्यों, नवाचार योजनाओं तथा छात्र कल्याण से संबंधित प्रगति की समीक्षा अत्यंत आवश्यक
——
उच्च शिक्षा संस्थान तभी अग्रणी बन सकते हैं, जब शिक्षण के साथ-साथ अनुसंधान, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी प्राथमिकता दी जाए
——
प्रत्येक विभाग अपने शिक्षण कार्यों में तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करे तथा विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ने के लिए नियमित कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाए
-राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल
——
लखनऊ : 13 अक्टूबर, 2025
प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन एवं समग्र विकास से जुड़े विषयों पर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कुलाधिपति जी ने विश्वविद्यालय को प्रदेश का अग्रणी विश्वविद्यालय बनाने के लिए आगे बढ़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान कार्यों, नवाचार योजनाओं तथा छात्र कल्याण से संबंधित प्रगति की समीक्षा अत्यंत आवश्यक है। उच्च शिक्षा संस्थान तभी अग्रणी बन सकते हैं, जब शिक्षण के साथ-साथ अनुसंधान, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी प्राथमिकता दी जाए।
बैठक के दौरान विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों, नये पाठ्यक्रमों के संचालन, कौशल आधारित शिक्षा और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। कुलाधिपति जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग अपने शिक्षण कार्यों में तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करे तथा विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ने के लिए नियमित कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को समाज और राष्ट्र की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा के नए मॉडल विकसित करने होंगे ताकि विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।
बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, जिला प्रशासन एवं निर्माणदाई एजेंसी के अधिकारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, समस्त संकाय अध्यक्ष, निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के पूर्व आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल जी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित 400 मीटर रनिंग ट्रैक, 8 कोर्ट इंडोर मल्टीपरपज हॉल, कौशल विकास हब एवं इनक्यूबेशन सेंटर भवन, परीक्षा भवन का शिलान्यास एवं कुलसचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक आवास और कुलपति आवास का लोकार्पण भी राज्यपाल जी द्वारा किया गया।