राजभवन में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राजभवन में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
——-
लखनऊ के नौ विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक किया प्रतिभाग
——-
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की टीम प्रथम, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए
——-
लखनऊ : 27 सितम्बर, 2025
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आज राजभवन, लखनऊ में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, विकसित भारत, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित इस प्रतियोगिता में लखनऊ स्थित 09 विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय तथा अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
तीन चरणों में संपन्न इस रोचक क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी जानकारी एवं सजगता का प्रदर्शन किया। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम द्वितीय तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की टीम तृतीय स्थान पर रही।
यह आयोजन राजभवन द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक संचालित ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के तहत आयोजित विविध गतिविधियों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जो परिसहाय श्री राज्यपाल, श्री पुनीत द्विवेदी एवं सूचना अधिकारी, श्री कृष्ण कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *