प्रधानमंत्री ने ओडिशा से 37,000 करोड़ रु0 की लागत से स्वदेशी
बी0एस0एन0एल0 4-जी नेटवर्क सेवा का उद्घाटन किया,
मुख्यमंत्री लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
भारत ने बी0एस0एन0एल0 एवं उसके सहभागियों की सहायता से पूर्ण स्वदेशी 4-जी तकनीक विकसित की तथा अपनी मेहनत, लगन व कुशलता से नया इतिहास रच दिया, भारत की कम्पनियों ने देश को दुनिया के उन पांच देशों की सूची में ला खड़ा
किया, जिनके पास 4-जी सेवा की स्वदेशी टेक्नोलॉजी : प्रधानमंत्री
बी0एस0एन0एल0 अपनी स्थापना का 25वां वर्ष मना रहा, यह अपने सहयोगियों
के साथ ग्लोबल टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा
4-जी नेटवर्क दूर-दराज के क्षेत्रों व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को
नया आयाम देगा, यह नये व विकसित भारत की आधारशिला होगा : मुख्यमंत्री
किसी भी सम्प्रभु राष्ट्र के लिए स्वयं की सेना, स्वतंत्र विदेश नीति,
स्वदेशी तकनीक पर आधारित नेटवर्किंग व भ्रष्टाचार पर प्रहार
करने की सामर्थ्य बहुत महत्वपूर्ण होती
आकाश व ब्रह्मोस मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन व रोबोटिक्स की दुनिया
में भारत की अभूतपूर्व सफलता एक नये व विकसित भारत की
आहट को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रही
भारत दुनिया में तकनीक के क्षेत्र में पिछलग्गू नहीं, बल्कि लीडर बनकर
उभरा, भारत सबसे अधिक यू0पी0आई0 पेमेन्ट करने वाला देश बन गया
प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय स्थापित कर आय, जाति, निवास, जन्म व
मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा, बी0सी0 सखी के माध्यम
से बैंकों की सेवाएं गांव-गांव में उपलब्ध करायी जा रहीं
उ0प्र0 में 6,659 साइटों पर 4जी सेवाएं शुरू, जिसमें
180 टावर डिजिटल भारत निधि परियोजना के अन्तर्गत चालू
लखनऊ : 27 सितम्बर, 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज झारसुगाडा, ओडिशा से 37,000 करोड़ रुपये की लागत से देश भर में नवस्थापित 97,500 स्वदेशी बी0एस0एन0एल0 4-जी मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सम्मिलित हुए।
प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत अब तक 2-जी, 3-जी एवं 4-जी सेवाओं के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन अब भारत ने बी0एस0एन0एल0 एवं उसके सहभागियों की सहायता से पूर्ण स्वदेशी 4-जी तकनीक विकसित कर ली है तथा अपनी मेहनत, लगन व कुशलता से नया इतिहास रच दिया है। भारत की कम्पनियों ने देश को दुनिया के उन पांच देशों की सूची में ला खड़ा किया है, जिनके पास 4-जी सेवा की स्वदेशी टेक्नोलॉजी है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि बी0एस0एन0एल0 अपनी स्थापना का 25वां वर्ष मना रहा है और यह अपने सहयोगियों के साथ ग्लोबल टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। बी0एस0एन0एल0 की स्वदेशी 4-जी सेवाओं का लाभ भारत के दूर-दराज में स्थित ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में होगा।
इस अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि किसी भी सम्प्रभु राष्ट्र के लिए स्वयं की सेना, स्वतंत्र विदेश नीति, स्वदेशी तकनीक पर आधारित नेटवर्किंग व भ्रष्टाचार पर प्रहार करने की सामर्थ्य बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। नये भारत में यह सभी मौजूद हैं। देश की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली व सामर्थ्यशाली सेना बनकर उभरी है। डिफेन्स सेक्टर में भारत ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। आकाश व ब्रह्मोस मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन व रोबोटिक्स की दुनिया में भारत की अभूतपूर्व सफलता एक नये व विकसित भारत की आहट को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रही है। भारत दुनिया में सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करता है, लेकिन किसी की धमकी के आगे झुकता नहीं है।
अब भारत के पास अपने स्वदेशी मॉडल की नेटवर्किंग होगी, जिसके माध्यम हम देश के नागरिकों को टेलीकॉम व डिजिटल पेमेन्ट के क्षेत्र में 4-जी सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे। अब भारत दुनिया में तकनीक के क्षेत्र में पिछलग्गू नहीं, बल्कि लीडर बनकर उभरा है। आज भारत सबसे अधिक यू0पी0आई0 पेमेन्ट करने वाला देश बन गया है। बी0एस0एन0एल0 भी 4-जी की क्रांति के साथ जुड़ कर दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंच गया है। जहां पहले कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
वर्ष 2017 में सरकार ने आप्टिकल फाइबर या नेटवर्किंग के माध्यम से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत को जोड़ने का निश्चय किया था। भारत नेट ने इसको आसान बनाया है। आज प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय स्थापित कर आय, जाति, निवास, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे न केवल रोजगार का सृजन हो रहा है, बल्कि बी0सी0 सखी के माध्यम से बैंकों की सेवाएं गांव-गांव में उपलब्ध करायी जा रही हैं।
4-जी नेटवर्क दूर-दराज के क्षेत्रों व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया आयाम देगा। यह नये व विकसित भारत की आधारशिला होगा। यह तभी सुनिश्चित हो पाएगा जब ग्राम पंचायतें व नगर निकाय आत्मनिर्भर होंगे। केवल आई0टी0 व इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता ग्राम अर्थव्यवस्था को गति देगी। भारत नेट की यह 4-जी सेवा एक नये व विकसित भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री जी के विजन को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले किसी वृद्धजन, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन तथा सेवानिवृत्त कार्मिक को अपनी पेंशन के लिए कार्यालयों में चक्कर लगाना पड़ता था। इनकी पेंशन का एक हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था। आज हम 01 करोड़ वृद्धजन, निराश्रित महिलाओं व दिव्यांगजन को डी0बी0टी0 के माध्यम से 12 हजार रुपये सालाना पेंशन उपलब्ध कराते हैं। 60 लाख से अधिक अनसूचित जाति, अनसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को डी0बी0टी0 के माध्यम से 06 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्कॉलरशिप के रूप में उनके बैंक खाते में प्रेषित की जाती है। आज सभी प्रकार की सुविधाओं को डिजिटल पेमेन्ट के साथ जोड़ने से प्रत्येक उपभोक्ता व नागरिक लाभान्वित होता है।
नेटवर्किंग दूर-दराज के क्षेत्रों जैसे नेपाल बॉर्डर, चन्दौली, सोनभद्र, मीरजापुर व चित्रकूट के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वर्ष 2017 से पूर्व मौजूद नेटवर्किंग में तेल आपूर्ति के नाम पर माफिया हावी हो गये थे। सरकार ने उनकी कमर तोड़ने का कार्य किया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि माफिया इसमें न घुसने पाए तथा किसी भी स्टेकहोल्डर के साथ कोई अन्याय न करने पाए। प्रधानमंत्री जी के विजन को धरातल पर उतार कर प्रत्येक उपभोक्ता व बी0एस0एन0एल0 परिवार के प्रत्येक स्टेकहोल्डर को पूरी सुरक्षा व संरक्षण देने के लिए प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 6,659 साइटों पर 4जी सेवाएं शुरू की गयी हैं, जिसमें 180 टावर डिजिटल भारत निधि (डी0बी0एन0) परियोजना के अन्तर्गत चालू हो चुके हैं। प्रदेश में, दूरस्थ एवं दुर्गम स्थानों पर चयनित ऐसी 142 साइटें हैं, जहाँ किसी भी मोबाइल सेवा प्रदाता की सेवा उपलब्ध नहीं थी। इनमें से 141 साइटों में 4जी सेवा शुरू हो गई है। यह भी विदित है कि भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की बॉर्डर आउटपोस्ट्स और बॉर्डर इण्टेलिजेंस पोस्ट्स पर 68 साइटें स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 14 साइटों में 4जी सेवा शुरू हो चुकी है। इसी प्रकार, जनपद चन्दौली, मीरजापुर और सोनभद्र जैसे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जनपदों में 78 साइटों को 2जी से 4जी में अपग्रेड किया जा रहा है। इनमें से 29 साइट का कार्य पूर्ण हो चुका है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी, विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, बी0एस0एन0एल0 के मुख्य महाप्रबन्धक श्री अरुण कुमार गर्ग व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
——