सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
हमीरपुर। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सांसद हमीरपुर अजेन्द्र सिंह लोधी की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयन्ती राजपूत, विधायक सदर डॉ मनोज प्रजापति तथा विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सांसद द्वारा स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, सड़क, राजस्व, पंचायती राज, पशु चिकित्सा, डूडा, सिंचाई, आईसीडीएस, प्रोबेशन, पूर्ति, शिक्षा, यातायात, परिवहन, मत्स्य, आवास, श्रम, खनन, कौशल विकास, विपणन आदि से संबंधित विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी घनश्याम मीना द्वारा जनपद की विशेष उपलब्धियों के बारे में बताया गया कि जनपद हमीरपुर में सीएम डैशबोर्ड एवं आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में कई बार उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। यहां के नवाचार मिशन जलोदय की देश व प्रदेश में सराहना की गयी है। इसी तरह अक्टूबर से चन्द्रावल नदी का जीर्णोद्धार कार्यक्रम जन सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा। जनपद में अवैध खनन पर रोक लगायी गयी है, जिससे प्रदेश सरकार को सर्वाधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। विगत वर्षो की अपेक्षा फसलांे का आच्छादन व उत्पादन भी बढ़ा है। ग्राम पंचायतों को आईएसओ मानक प्रमाण पत्र दिलाने का भी कार्य किया जा रहा है। राशन वितरण के लिए सरकारी अन्नपूर्णा भवन बनाये जा रहे है, जिससे एक पंचायत में एक ही सरकारी दुकान रहेगी। मैन्यूफैक्चरिंग में जनपद को चौथा स्थान तथा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में जनपद को दूसरा स्थान मिला है। इनवेस्ट यूपी के तहत गेल इंण्डिया लिमिटेड एवं नेवेली लिमिटेड द्वारा रू 1500 करोड़ की लागत से सोलर पॉवर प्लॉट लगाये जा रहे है।
समीक्षा के दौरान सांसद ने जिले में किए गए अच्छे कार्यो व जनपद की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ज्यादातर लोगो को नही मिल पाता है, इसमें जो समस्याएं है उन्हे दूर किया जाए। किसानों को खाद एवं बिजली की समस्या न हो। दिशा की बैठक में जो रिपोर्टिंग की गयी है उसके अनुसार ही कार्य किया जाए। जनपद में कई लोगो के राशन कार्ड काट दिए गए हैं, उनकी जॉच की जाए और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राशन मुहैया कराया जाए। आयुष्मान कार्ड से अभी भी काफी लोग वंचित है, कैम्प लगाकर सभी को कार्ड उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरूण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीतम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रिजवाना शाहिद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *