” अनमोल वचन “

1. याद रखना अच्छे वक़्त को देखने के लिए

बुरे वक़्त को भी झेलना पड़ता है !

2. जैसे जैसे उम्र गुजरती है , एहसास होने लगता है

माँ बाप हर चीज के बारे में सही कहते थे !

3. भरोसा जितना कीमती होता है, धोख़ा उतना ही

महंगा हो जाता है !

4. जब ठोकरें खाकर भी ना गिरो तो समझ लेना

दुवाओं ने थाम रखा है !

5. उड़ान भरने वालों को गिरने की कोई फिक्र नहीं

होती !

6. जितना बड़ा संघर्ष होगा , जीत भी उतनी

शानदार होगी !

7. अनुभव की भट्ठी में जो तपते हैं , दुनिया

के बाज़ार में वही सिक्के चलते हैं !

8. फूलों की खुशबू हवा की दिशा में ही फैलती है

लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई चारों तरफ फैलती है !

—– राम कुमार दीक्षित , पत्रकार !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *