मधुबन में दिनभर छाए रहे ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, शहीदों और महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि, विकास पर हुई खुली चर्चा
मधुबन। कस्बा में रविवार को पूरे दिन ऊर्जा और नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा चर्चा का केंद्र बने रहे। उनके आगमन पर कस्बे में गहमागहमी का माहौल रहा। मंत्री सबसे पहले बनियाबान तिराहे पहुंचे और वहां संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद नगर पंचायत बाजार स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर मधुबन कांड में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे सिद्धा अहिलासपुर स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मंगरू प्रसाद गुप्त के घर पहुंचे। यहां मधुबन के विकास को लेकर लंबी बातचीत हुई और आने वाले समय की रणनीति पर भी विचार हुआ। दिन का सबसे बड़ा कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय सेंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा का स्मृति दिवस और श्रद्धांजलि सभा रही। सभा को संबोधित करते हुए ए.के. शर्मा ने मधुबन को “शहीदों की धरती” बताते हुए कहा कि उनसे इस क्षेत्र का विशेष भावनात्मक रिश्ता है। “जब भी यहां कोई विकास प्रस्ताव आता है, मैं उसे अस्वीकार नहीं कर पाता। यहां कई विकास कार्य कराए गए हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।” उन्होंने मल्ल समाज के गौरव—महाराजा माधव मल्ल, राजा नत्थ मल्ल और फतेहपुर बहादुर मल्ल को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। कहा कि उनके वंशजों द्वारा आयोजित यह भव्य कार्यक्रम समाज में एकता और प्रेरणा का संदेश देता है। मौके पर मल्ल समाज के लोगों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिस पर मंत्री ने गंभीरता से विचार कर समाधान का आश्वासन दिया। सभा के साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें दर्जनों युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। वही कार्यक्रम का संचालन अरुण मल्ल ने किया।
इस पूरे कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फतेहपुर मंडाव प्रवीण कुंवर सिंह शुभम, नगर पंचायत अध्यक्ष आरती मल्ल, प्रशांत मल्ल, मनोज सिंह, राजीव मल्ल, आलोक मल्ल, ऋषभ मल्ल, प्रविंद मल्ल, आनंद उर्फ़ सन्नी मल्ल, बृजेश मल्ल, विपिन मल्ल, शिवशरण मल्ल, मिथिलेश मल्ल, सर्वजीत मल्ल, कविंद्र प्रसाद कनौजिया समेत सैकड़ों लोग मौजू