राजभवन में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025‘ के अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन
———
राजभवन के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति शपथ ली
———
नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने का लिया गया संकल्प
———
लखनऊ : 21 सितम्बर, 2025
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आज राजभवन, लखनऊ में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025” के अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजभवन के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति का शपथ ग्रहण किया। शपथ में उन्होंने यह संकल्प व्यक्त किया कि वे अपने परिवार, कार्यालय, गाँव एवं शहर को धूम्रपान, तंबाकू तथा मादक द्रव्यों के सेवन से मुक्त रखने के इस महाअभियान में सच्चे मन से सक्रिय भागीदारी निभाएँगे।
राजभवन कार्मिकों ने व्यक्तिगत एवं जन स्वास्थ्य की दृष्टि से तंबाकू उत्पादों तथा मादक द्रव्यों का सेवन न करने का वचन लिया। साथ ही यह भी संकल्प लिया कि वे परिवार एवं समाज के सभी लोगों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करेंगे और नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष सचिव श्री राज्यपाल श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, वित्त नियंत्रक श्रीमती हिमानी चौधरी, प्रभारी चिकित्साधिकारी राजभवन डॉ. नरेंद्र देव सहित राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
