विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े कर्मी सुचिता पूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से करें कार्य, लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई – मंडलायुक्त
– विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में रोल ऑब्जर्वर/मंडलायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
मऊ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सदर मऊ के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को रोल ऑब्जर्वर/ मंडल आयुक्त विवेक द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान ईआरओ /उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सदर मऊ में पहले बूथों की कुल संख्या 493 थी, अब यह 517 हो गई है। इसके अलावा मतदान केंद्र पूर्व में 194 थे, अब मतदान केंद्रों की संख्या 207 हो गई है। बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत समस्त बूथों पर अर्थात 517 बी एल ओ की तैयारी तैनाती की जा चुकी है। इसके अलावा 52 सुपरवाइजर एवं 7 एईआरओ की भी तैनाती विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हुई है। 2 सितंबर से 17 सितंबर तक कुल 8994 फार्म प्राप्त हुए हैं जिनमें फॉर्म 6 – 978, फार्म 7 – 7207 तथा फॉर्म 8 – 809 प्राप्त हुए हैं। रोल ऑब्जर्वर ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी प्रकार के फार्मो यथा 6,6A,7 एवं 8 इत्यादि पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो तथा इनका गुणवत्ता पूर्वक नियमविहित प्रक्रिया अनुसार निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 1 जुलाई 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन प्राप्त होने वाले विभिन्न प्रकार के फार्मो एवं नियमों में दी गई व्यवस्था अनुसार उनके निस्तारण संबंधी कार्यवाही की समीक्षा भी प्रतिदिन की जाए। वेबसाइट पर उसकी फीडिंग भी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा 18 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं के संबंध में फॉर्म 6 के प्रकरणों में आयु संबंधी साक्ष्य अवश्य ले लिया जाए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि दावे एवं आपत्तियां करना आपका अधिकार एवं कर्तव्य है। समस्त पार्टी बूथों पर बी एल ए की तैनाती कर उसकी सूची अवश्य उपलब्ध करा दें, जिससे निर्वाचक नामावली पारदर्शी एवं स्वच्छता पूर्ण ढंग से तैयार की जा सके। उन्होंने समस्त ईआरओ और एईआरओ को नाम काटने वाले प्रकरणों की पूरी जांच करने विशेष कर मृतक का नाम हटाने से पूर्व पूरी जांच अवश्य कर लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समस्त एईआरओ को सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों से नियमित संपर्क करने तथा अधिक से अधिक बूथों का निरीक्षण कर प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।मंडलायुक्त ने पुनरीक्षण कार्यक्रम में जानबूझकर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करने को कहा तथा विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन नामावली को बेहद पारदर्शी, सुचिता पूर्ण एवं शुद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर तथा ए ई आर ओ को प्रतिदिन के कार्यों से राजनीतिक दलों को भी अवगत कराने के साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से भी अवगत कराने को कहा, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूर्ण की जा सके। इस दौरान जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश चौहान, समस्त ए ई आर ओ तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।