दीक्षांत समारोह-2025 के उपलक्ष्य में पारंपरिक खेलों एवं
प्रतियोगिताओं का आयोजन
लखनऊ: 12 सितम्बर, 2025
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में दीक्षांत समारोह 2025 के उपलक्ष्य में माननीय कुलाधिपति कार्यालय के आदेशानुसार तथा माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के नेतृत्व में गोद लिए गए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए पारंपरिक खेल एवं भाषण प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में वन लेग हॉप रेस, रस्सी कूद, आर्म रैसलिंग एवं भाषण प्रतियोगिता शामिल थीं। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
प्रमुख परिणाम
ऽ कक्षा 3-5ः
ऽ आर्म रैसलिंग (छात्राएं) – प्रथमः पिंकी, द्वितीयः सनाया, तृतीयः चांदनी
ऽ आर्म रैसलिंग (छात्र) – प्रथमः फैज़ी, द्वितीयः अंकुश, तृतीयः शोभित
ऽ रेस (छात्राएं) – प्रथमः ज्योति, द्वितीयः सनाया, तृतीयः अरीशा
ऽ रेस (छात्र) – प्रथमः नवनीत, द्वितीयः फैज़ी, तृतीयः शोभित
ऽ कक्षा 6-8ः
ऽ रस्सी कूद (छात्राएं) – प्रथमः माबिया, द्वितीयः ज़ेदा, तृतीयः सानिया बानो
ऽ रस्सी कूद (छात्र) – प्रथमः करण, द्वितीयः विषयेंद्र, तृतीयः अन्नू कुमार
ऽ रेस (छात्राएं) – प्रथमः ज़ेबा, द्वितीयः साहिबा, तृतीयः माबिया
ऽ रेस (छात्र) – प्रथमः नितिन, द्वितीयः विभव, तृतीयः विषयेंद्र
ऽ भाषण प्रतियोगिताः
ऽ छात्र वर्ग – प्रथमरू अभिषेक, द्वितीयः अनु कुमार, तृतीयः आकाश चौधरी
ऽ छात्रा वर्ग – प्रथमरू सायना, द्वितीयः वैष्णवी, तृतीयः प्रिया
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद शारिक (शारीरिक शिक्षा विभाग), डॉ. आरिफ अब्बास (फारसी विभाग), डॉ. मनीष कुमार (वाणिज्य विभाग), डॉ. नलिनी मिश्रा (अध्यक्ष संस्कृत समिति एवं एनएसएस समन्वयक), लेफ्टिनेंट डॉ. बुशरा अलवेरा (ए.एन.ओ., एनसीसी) तथा डॉ. हसन मेहदी के पर्यवेक्षण में हुआ।