मुख्यमंत्री ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन पर
महर्षि वाल्मीकि अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया
मॉरीशस के प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि
मन्दिर में भगवान श्रीरामलला के दर्शन-पूजन किये
लखनऊ : 12 सितम्बर, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ0 नवीनचन्द्र रामगुलाम जी के अयोध्या आगमन पर महर्षि वाल्मीकि अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके उपरान्त, मॉरीशस के प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में भगवान श्रीरामलला के दर्शन-पूजन किये। इस अवसर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती वीना रामगुलाम भी उपस्थित थीं।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री जी के साथ श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण कार्यां का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री जी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री जी को महर्षि वाल्मीकि अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदाई दी।