प्रदेश के वन मंत्री डा0 अरुण कुमार सक्सेना ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की

प्रदेश के वन मंत्री डा0 अरुण कुमार सक्सेना ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की

आगामी 17 सितम्बर से प्रदेश के समस्त जनपदों में होने वाले सेवा पर्व अभियान की समीक्षा कर इस अवसर पर व्यापक जनसहभागिता व सहयोग से 15 लाख पौध वितरण/रोपण करने तथा देशज किस्मों के रोपण में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया

लखनऊ: 10 सितम्बर, 2025

वन एवं वन्यजीव विभाग, मुख्यालय अरण्य भवन स्थित पारिजात कक्ष में मा0 मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश, डा0 अरूण कुमार सक्सेना एवं मा0 मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश, श्री के0पी0 मलिक ने दिनांक 17.09.2025 से 02.10.2025 तक सेवा पर्व एवं आदिकर्मयोगी अभियान को वृहद स्तर पर मनाये जाने के सम्बन्ध में तैयारियों, दिनांक 17.07.2025 से ग्रीन चौपाल का संचालन किये जाने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही, वन एवं वन्यजीव विभाग के अन्तर्गत क्रियान्वित की जाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं- कुकरैल नाईट सफारी, रेस्क्यू सेंटर, वन्य प्राणि सप्ताह 2025 मनाये जाने एवं लम्बित आई0जी0आर0एस0 संदर्भ एवं ऑफलाईन प्राप्त मुख्यमंत्री संदर्भों की गहन व विस्तृत समीक्षा की गयी।
मा0 मंत्रिगणों ने 17 सितम्बर, 2025 से 2 अक्टूबर, 2025 तक प्रदेश के समस्त जनपदों में सेवा पर्व अभियान की समीक्षा कर इस अवसर पर व्यापक जनसहभागिता व सहयोग से 15 लाख पौध वितरण/रोपण करने तथा देशज किस्मों के रोपण में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
मा0 मंत्रिगणों ने इस अभियान में स्वयंसेवी संगठनों, सिविल सोसाइटी, महिलाओं, व विद्यार्थियों सहित समस्त प्रदेशवासियों की सहभागिता व सहयोग प्राप्त करने एवं दक्षता निर्माण, स्वच्छता अभियान पॉलिथीन हटाये जाने, कारसेवा, जन जागरूकता, घास-फूस हटाया जाना तथा सामुदायिक वृक्षारोपण को शामिल करने का निर्देश दिया।
मा0 मंत्रिगणों ने आदिकर्मयोगी अभियान की समीक्षा कर प्रदेश के जनजातिय बाहुल्य 07 जनपदों में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जनजातिय क्षेत्रों में जनजातियों के सहयोग से महुआ, बेल, चिरौजी जैसी स्थानीय प्रजातियों का रोपण करने का निर्देश दिया।
मा0 मंत्रिगणों ने आदिकर्मयोगी अभियान में मा0 मंत्रिगणों ने वृक्षारोपण हेतु ऐतिहासिक स्थल व नये स्थलों का चयन करने, मा0 विधायकों से संपर्क कर सड़क वृक्षारोपण तथा ट्री गार्ड हेतु 01 प्रतिशत विधायक निधि से धनराशि प्राप्त करने तथा ग्रीन चौपाल के माध्यम से सेवा पर्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।
मा0 मंत्रिगणों ने माह दिसम्बर, 2025 तक प्रदेश के रेस्क्यू सेंटरों की स्थापना पूर्ण करने तथा पात्र दैनिक वेतन भोगियों/श्रमिकों को न्यूनतम रूपये 18000.00/ न्यूनतम वेतन दिये जाने का निर्देश दिया।
प्रमुख सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, श्री अनिल कुमार ने शासन स्तर पर निस्तारित प्रकरणों व प्रगति की स्थिति की अवगत कराते हुए कहा कि शेष प्रकरण की यथाशीघ्र निस्तारित कर दिये जाएंगे।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, श्री सुनील चौधरी ने मा0 मंत्रिगणों, प्रमुख सचिव एवं समीक्षा बैठक में प्रतिभाग कर रहे समस्त अधिकारियों का स्वागत करते हुए वन्यजीव संघर्ष को न्यून करने, बाघ संरक्षण योजना के अनुमोदन, वैटलैण्ड को रामसर साइट घोषित करने की अद्यतन स्थिति तथा विभिन्न एजेण्डा के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
मा0 मंत्रिगणों की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, श्री अनिल कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, श्री सुनील चौधरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश, श्रीमती अनुराधा वैमुरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान, उत्तर प्रदेश, श्री ए0के0 सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अनुश्रवण एवं कार्ययोजना, उत्तर प्रदेश, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना एवं कृषि वानिकी, श्री दीपक कुमार, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आई0टी0, श्री एन0 रवीन्द्रा, मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ मण्डल, श्रीमती रेणू सिंह सहित वरिष्ठ वनाधिकारियों एवं मंडलीय/जोनल, मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक, प्रभागीय वनाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने आनलाइन व ऑफलाइन प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *