‘’उम्मीद परियोजना के अंतर्गत द्वितीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक एवं हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन का शुभारम्भ

हैदरगढ़ बाराबंकी। 08 सितम्बर 2025– परिवार नियोजन की सेवाओं की पहुँच तथा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में मोबियस फाउंडेशन की वित्तीय सहायता से पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी विभागों के साथ अधीक्षक सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र डॉ सौरभ शुला की अध्यक्षता में ब्लॉक समन्वय समिति की द्वितीय बैठक की गयी। इस बैठक में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग (बेसिक कार्यालय एवं इन्टर कॉलेज), आई.सी.डी.एस., एन आर एल एम् की प्रतिभागिता रही।
बैठक के प्रारंभ में जुबैर अंसारी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रथम बी.सी.सी.बैठक लिए गए निर्णयों पर आख्या प्रस्तुत की गयी| बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में ‘इतनी भी क्या जल्दी है ‘ एस.बी.सी.सी. कैंपेन का शुभारम्भ दिनांक : 11 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया है | प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनपद और उत्तर प्रदेश के परिवार नियोजन और जनसँख्या सम्बन्धी आंकड़ों को दर्शाया गया और कैंपेन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया |
बैठक में अवगत कराया गया कि एस.बी.सी.सी. ‘इतनी भी क्या जल्दी है?!!’ कैंपेन का उद्देश्य पोस्टर्स,फिल्मों,जिंगल्स,मोबाइल वैन आदि का प्रयोग कर परिवार नियोजन के प्रति जन-जन में जागरूकता पैदा करना है| इस कैंपेन के मुख्य सन्देश सही उम्र में शादी, पहला बच्चा देरी से , दो बच्चों के जन्म में अंतर तथा आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली का सही उपयोग हैं|

अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि सभी विभागों के सहयोग से परिवार नियोजन के साधनों की मांग को बढाने और इस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जा सकता है इसलिए यह आवश्यक है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ग्राम्य विकास, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास,एन.आर.एल.एम. विभाग विभाग कैंपेन में विकसित सामग्री और फिल्मों को अपने स्टाफ के माध्यम से क्षेत्र में अवश्य दिखाएँ | अन्तर्विभागीय समन्वय से निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों में गतिशीलता आयेगी | सभी विभाग अपने कार्यालयों में कैंपेन के अंतर्गत विकसित किये गए पोस्टर्स को अवश्य लगायें| सभी विभागों से यह भी अपेक्षित है कि जिन चयनित ब्लॉक के गाँव में मोबाइल वैन पहुंचे, वहां अपने कर्मियों की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकत्रित कर फिल्में दिखवाएं और व्हाट्स एप के माध्यम से जन जन तक उन फिल्मों को पहुंचाएं |
सहायक विकास अधिकारी पन्चायत, विजय सैनी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर उपरोक्त विषयों पर चर्चा की जाए एवं इस हेतु ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिव का भी सकारात्मक सहयोग लिया जाएगा, होने वाले अभियान की सफलता हेतु समस्त प्रधानो को आदेशित किया जायेगा, सभी विभागों के साझा प्रयास द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ समुदाय में सही से पहुंचे इसके लिए इस बैठक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है

कार्यक्रम में आगे बताते हुए श्रीमती मनका सिंह ने बताया कि उम्मीद परियोजना का उददेश्य जनपद में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में परिवार नियोजन कॉर्नर की स्थापना करना, आरोग्य मंदिर और उप केंद्रों को परिवार नियोजन किट प्रदान करना,उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं और परामर्श के लिए स्वास्थ्य प्रदाताओं,एएनएम और आशाओं को प्रशिक्षित करना,व्यवहार परिवर्तन (एसबीसीसी) टूल और जॉब एड्स का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए उनके कौशल में सुधार करना,और समुदायों के बीच परिवार कल्याण जागरूकता और स्वीकृति बढ़ाना है। इसके साथ ही कम उम्र में विवाह, किशोर गर्भावस्था, नए तरीकों और पुरुष सहभागिता सहित गर्भनिरोधक विकल्पों के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित करना है।
अंत में समस्त विभागों के अधिकारीयों को शपथ दिलाई गई, अधीक्षक एवं खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, ये वैन ग्राम पंचायतो में जाकर आम जनमानस को परिवार नियोजन सम्बन्धी विषयों पे करेगी जागरूक!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ डॉ सौरभ शुक्ला, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजय रावत, सहायक शोध अधिकारी सत्यामोहन, शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद, आई0सी० डी0 एस० विभाग से श्रीमती अनुपम, मोबियस फाउंडेशन से प्रभात कुमार पापुलेशन फाउंडेशन से जुबैर अंसारी एवं मनका सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *