सुमेरपुर में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर व्यापार मंडल ने रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन

हमीरपुर/सुमेरपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल सुमेरपुर ने स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर सुल्तानपुर से दुर्ग के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव सुमेरपुर में किए जाने की मांग की है।
सोमवार को व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू के नेतृत्व में स्टेशन मास्टर अमीनुद्दीन को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि रेलवे मंत्रालय द्वारा दशहरा, दीपावली, छठ पर्व के मद्देनज़र 14 सितंबर से 3 नवंबर तक सुल्तानपुर से दुर्ग के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन घोषित किया गया है, किंतु इस ट्रेन का ठहराव भरुआ सुमेरपुर में नहीं किया गया है।
व्यापार मंडल ने अवगत कराया है कि भरुआ सुमेरपुर एक उद्योग नगरी है और यहां कई प्रांतों से लोगों का आवागमन होता है, ऐसे में इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव यहां बहुत आवश्यक है। इस संबंध में सांसद हमीरपुर-महोबा अजेंद्र सिंह लोधी, आरएम उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, डीआरएम झांसी को भी अवगत कराया गया है। ज्ञापन देने वालों में रामजी मिश्र, अनिल परनामी, नंद किशोर गुप्ता, धीरू यादव, सुशील पाल, हनुमान साहू, उपेंद्र सिंह, बृज किशोर प्रजापति, दिनेश सोनकर, विनोद नामदेव, मृत्युंजय गुप्ता आदि व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। गौर तलब है कि सुमेरपुर का व्यापार मण्डल सिर्फ व्यापारी हितों की ही नहीं आम जनमानस के हर समस्या को लेकर सदैव आगे रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *