उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

लखनऊ: 05 सितम्बर, 2025

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जिला पंचायत के सभागार प्रयागराज में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 513 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यंत विशेष और प्रेरणादायी है। 5 सितम्बर को हम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन हमें शिक्षा के महत्व, गुरुजनों के आदर्श और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण कराता है।
भारत की संस्कृति में गुरु को गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः के रूप में पूजनीय स्थान दिया गया है। वास्तव में शिक्षक ही वह व्यक्तित्व हैं, जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।
भावी पीढ़ी के जीवन की दिशा शिक्षक गौतय करते हैं। जिस प्रकार दीपक स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है, उसी प्रकार शिक्षक स्वयं कठिनाइयों का सामना कर समाज और देश को उज्ज्वल भविष्य प्रदान करते हैं।
आज प्रदेश और देश तेजी से विकास कर रहा है। विकसित भारतः विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूरा करने में शिक्षा व शिक्षको की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार का पूरा प्रयास है कि प्रदेश के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। नई शिक्षा नीति के माध्यम से हमने परम्परागत ज्ञान और आधुनिक तकनीक का समन्वय किया है,ताकि आने वाली पीढ़ी आत्मनिर्भर और राष्ट्रनिर्माण में सक्षम हो सके।
हमारे शिक्षक समाज सुधारक भी हैं। वे केवल पढ़ाई ही नहीं कराते, बल्कि संस्कार, मूल्य, अनुशासन और चरित्र निर्माण का कार्य भी करते हैं। यही कारण है कि हर महान व्यक्तित्व के पीछे एक महान शिक्षक होता है।
कहा कि आज शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर मैं अपने जीवन के सभी गुरुजनों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। साथ ही मैं प्रदेश के प्रत्येक शिक्षक को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि सरकार सदैव आपके सम्मान, हित और सुविधा के लिए कटिबद्ध है।
आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि शिक्षा को केवल नौकरी प्राप्त करने का साधन न मानकर राष्ट्र निर्माण का माध्यम बनाएँगे। तभी हमारे शिक्षकों का परिश्रम सार्थक होगा और हमारा उत्तर प्रदेश, हमारा भारत विश्वगुरु के रूप में पुनः स्थापित होगा।
आयोजित कार्यक्रम में मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरू का स्थान भगवान से भी ऊपर माना गया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज को शिक्षा के क्षेत्र में पूरब का ऑक्सफोर्ड कहा गया है। प्रयागराज को शिक्षा के हर क्षेत्र में प्रतिभाओं को उभारने की फैक्ट्री कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी देश शिक्षा के बिना उन्नति नहीं कर सकता है और शिक्षा की मजबूत नीव डालने का काम आप शिक्षकों के द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नकल माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आज हमारा मुकाबला देश के अलग-अलग प्रदेशो से नहीं है, बल्कि हमारा मुकाबला दुनिया के टॉप देशो के साथ है। उन्होंने सभी गुरूजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि दुनिया का कोई भी क्षेत्र हो, हर क्षेत्र में आपकी शिक्षा व आर्शीवाद के कारण हमारे देश की प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का काम किया है। आज अंतरिक्ष की बात हो, तो वहां भी भारत का तिरंगा फहरा रहा है। उन्होंने कहा कि धरती पर तो भारत की जय-जयकार हो ही रही है। धरती के अतिरिक्त अंतरिक्ष में भी हमारे वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का कार्य किया है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने ग्रुप कैप्टन सुभ्रांशु शुक्ला की उपलब्धियों की भी चर्चा की।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश के विकास में शिक्षकों की भूमिका बहुत बड़ी होती है। उन्होंने कहा कि आपकी भूमिका के बगैर कोई भूमिका होती ही नही, जब आप अपनी भूमिका का निर्वहन करते है, तो देश कहां से कहां पहुंच जाता है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा आप विद्यार्थिंयों को स्वदेशी सामानों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाना है, भ्रष्टाचार से मुक्त भारत बनाना है। सम्पूर्ण प्रतिभाओं से परिपूर्ण भारत बनाना है, इसमें आप सभी शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, जिस प्रकार से आप छात्रों को शिक्षा व संस्कार देंगे एवं बच्चों को तैयार करने का काम करेंगे, वे बड़े होकर अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप सबकी यह भी जिम्मेदारी है कि छात्र मोबाइल का उपयोग अच्छे कार्यों में करें, इसके लिए आप सभी बच्चों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को संवारने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और शिक्षक हमारी डबल इंजन की सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि आज देश मा0 प्रधानमंत्री जी व प्रदेश मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में काफी तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीब को अमीर बनाना एवं गरीब के बच्चो को शिक्षित बनाना है, उनको राष्ट्र की मुख्यधारा का हिस्सा बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज पूरे विश्व में चौथे नम्बर की अर्थव्यवस्था है, जिसे 2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी को स्वदेशी को अपनाना होगा।उन्होंने कहा कि विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में आप सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और आप सभी संस्थान में पढ़ रहे बच्चों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आज हम हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहे है।

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज आज विकास के एक नए मुकाम पर आगे बढ़ रहा है। प्रयागराज के और विकास के लिए आप सभी का सुझाव एवं मार्गदर्शन अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के विकास के लिए प्रदेश के विकास के लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षाओं को सम्पन्न कराने का काम किया है। मा0 उममुख्यमंत्री जी ने सभी शिक्षकों को एक बार फिर बधाई एवं शुभकामनाएं देते है कहा कि आप सभी की जो भी समस्यायें है, वे हमारे संज्ञान में है, उन समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, विधान परिषद के मा0 सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ0 नरेन्द्र सिंह गौर व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *