परिवहन मंत्री ने पीईटी परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के संबंध में दिए निर्देश

अभ्यर्थियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो

स्टेशनों पर एवं बसों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखें
-श्री दयाशंकर सिंह

लखनऊ: 03 सितम्बर, 2025

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) के संबंध में समुचित परिवहन बस सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों की संभावित संख्या के दृष्टिगत समुचित संख्या में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए। मार्ग पर पड़ने वाले सभी बस स्टेशनों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि अभ्यर्थियों विशेषकर महिला अभ्यर्थी को कोई असुविधा न हो।
परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में एमडी परिवहन निगम श्री मासूम अली सरवर ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा दो दिवसों में चार पालियों में आयोजित होनी है। प्रदेश के 48 जनपदों में कुल 1479 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों के आवागमन की संभावना है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक लखनऊ में 01 लाख 26 हजार 912 परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में लखनऊ में परिवहन की अधिक व्यवस्था की आवश्यकता है। इसी प्रकार गाजियाबाद में भी लगभग 01 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है। प्रदेश के सभी 48 जनपदों में परीक्षार्थी विभिन्न जनपदों से परीक्षा देने आयेगे। ऐसे में परिवहन निगम की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी निभाने का दायित्व सौपा है।
श्री सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों तथा नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अन्य जनपदों से जहां से अभ्यर्थी आएगे के क्षेत्रीय प्रबंधक आपस में वार्ताकर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी दो दिन पूर्व से प्रस्थान करना प्रारम्भ कर सकते हैं। ऐसे में सभी 48 जनपदों में स्थित निगम बस स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध रहें। उक्त जनपदों से टारगेट जनपद के लिए बसें एक निश्चित काउन्टर पर उपलब्ध रहें, की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए कि संबंधित जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से सम्पर्क कर की गयी व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध कराए एवं अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराने का भी अनुरोध करे। साथ ही निगम हेल्पलाइन 18001802877 को फलैक्स पर अंकित कराये। जिससे अभ्यर्थियों को आकस्मिक समय में सहायता उपलब्ध हो सके। महिलाओं के लिए दामिनी हेल्पलाइन नम्बर 8114277777 भी फलैक्स पर अंकित कराया जाए। बस स्टेशनों पर शौचालयों की स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। यात्रियों के बैठने/प्रतीक्षा के स्थान पर पंखे सुचारू रूप से क्रियाशील, बस स्टेशनों पर साफ सफाई की व्यवस्था निरन्तर कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *