” स्वस्थ जीवन शैली “

आज की तेज रफ्तार ज़िंदगी में स्वास्थ्य को नज़र अंदाज़ करना आम बात हो गई है ! लेकिन कुछ छोटे छोटे बदलाव अपनाकर आप खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं ! नीचे लिखी बातों से स्पष्ट होगा कि स्वस्थ जीवन शैली को कैसे अपनाएं और अपने शरीर को फिट कैसे रखें :–

1— संतुलित आहार लें :

हर दिन फल, सब्जियां, प्रोटीन, फ़ाईबर, और आवश्यक विटामिन

को अपने भोजन में शामिल करें !

2— पर्याप्त पानी पियें :

हर दिन कम से कम 8–10 ग्लास पानी पियें !

3— नियमित व्यायाम करें :

हर दिन,, 30 मिनट की वाक , योग या जिमिंग, से शरीर

ऐक्टिव रहता है !

4– नींद पूरी लें :

8 घंटे की नींद मानसिक शान्ति और शरीर के रिकवरी के लिए

बहुत जरूरी है !

5– मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें :

तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन बहुत फायदेमंद होता है !

6– धूम्रपान और शराब् से दूरी बनाएं :

इन आदतों से हमेशा दूरी बनाकर रखें !

7— नियमित हेल्थ चेक अप करायें :

हर 6–12 महीने में एक बार सामान्य स्वास्थ्य जाँच जरूर करायें

8– व्यक्तिगत स्वच्छता रखें :

नियमित नहाना, हाथ धोना, साफ कपड़े पहनना और मुँह की

सफाई रखना रोगों से बचाने में सहायक होता है !

9– स्क्रीन टाईम सीमित करें :

मोबाईल, लैपटॉप और टी वी की स्क्रीन से आँखों, दिमाग और

नींद पर असर पड़ता है !

10– अच्छे रिश्ते बनाये रखें :

परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना मानसिक संतुलन

बनाये रखता है और अकेलापन दूर करता है !

अगर उपरोक्त दिनचर्या को अपनाते हैं तो आप न केवल

बीमारियों से दूर रहेंगे बल्कि जीवन भी अधिक उर्जावान और

खुशहाल होगा !

— राम कुमार दीक्षित, पत्रकार !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *