मधुबन। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक सभागार में बीडीओ अनिल मौर्य ने सोमवार को फैमिली आईडी की समीक्षा की। उन्होंने सचिव, पंचायत सहायक से कहा कि अलग से बैठक कर प्रेरित करे कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में अपना फैमिली आईडी बनवाएं। निर्देश दिये गये कि विशेष प्रयास कर अधिक से अधिक लोगों का फैमिली आईडी बनवाया जाय ताकि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण कर लिया जाय। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल फैमिलीआईडी डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आई.डी. लोगों के लिए सहायक होगी। फैमिली आईडी बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है। इच्छुक व्यक्ति घर बैठे फैमिली आईडी बनवा सकते हैं। नगरीय क्षेत्र हेतु किए गए ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धित एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र हेतु किए गए आवेदन सम्बन्धित बीडीओ के पास जांच हेतु पहुंचेंगे। कहा कि कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
