” अमृत विचार “

1. ज़िंदगी में तूफान आना भी लाज़मी है ,

इससे पता चल जाता है कि

कौन साथ है और कौन नहीं !

2. एक अच्छी ज़िंदगी ,

बहुत बुरे वक़्त से गुज़र कर आती है !

3. कमज़ोर कोई नहीं होता ,

सब वक़्त का खेल है साहब !

4. वक़्त अच्छा हो या बुरा गुज़र ही जाता है

लेकिन बातें और लोग हमेशा याद आते हैं !

5. विफलता के साथ ही , आगे के नये

दरवाजे खुलते हैं !

—– राम कुमार दीक्षित, पत्रकार !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *