लखनऊ।दलहनी फसलों को बढावा देने के उद्देश्य से राजकीय बीज भण्डार सरोजनी नगर पर कृषि विभाग व्दारा कृषकों को निशुल्क उर्द मिनीकिट का वितरण किया गया ।सरोजनी नगर ब्लाक के अमावा, भदोई,मवई पडियाना,रामदास पुर,पिपरसण्ड,माती,खटोडा,मेमौरा,अंन्दपुर देव समेत दर्जनों गांवों के कृषकों को जिला कृषि अधिकारी लखनऊ तेगबहादुर सिंह, राष्ट्रीय खाध्य सुरक्षा मिशन सलाहकार सुरेश राजपूत एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कु० राजेन्द्र सिंह (राजू) की उपस्थिति में वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा उपस्थिति कृषकों को बताया गया की विपरीत मौसम होने पर किसान भाई अपनी फसलों का बीमा करवाकर होने वाले जोखिम को कम कर सकते है सुरेश राजपूत ने कृषकों को सामयिक फसलों के विषय में कृषकों से विस्तार से चर्चा की गयी इस अवसर
कु० राजेन्द्र सिंह ने कृषकों को मोटा अनाज व जैविक खेती करने पर बल दिया।
कृषि विभाग से रजनीश वर्मा, महेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थिति रहे।