मुख्यमंत्री ने वाराणसी में स्वच्छता मित्रों के सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया


स्वच्छता कर्मी स्वच्छता के आधार व स्वच्छता मित्र, यह स्वयं के
स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा करते : मुख्यमंत्री

शौचालय का निर्माण नारी गरिमा की रक्षा करना
तथा स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को आग्रही बनाना

स्वच्छता का अभियान स्वच्छ, सशक्त और समर्थ भारत की आधारशिला

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री जी ने देश में स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ
किया, जिसमें स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक किया गया

जब जनप्रतिनिधि मौके पर जाकर जनता की समस्याओं
को सुनता, तो समस्या के समाधान का रास्ता वहीं पर निकल आता

वार्ड प्रवास कार्यक्रम के दौरान 33 हजार से भी
अधिक जन समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया

भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परम्परा व सनातन धर्म के भाग्य विधाता

प्रदेश सरकार जल्द ही सभी स्वच्छता कर्मियों को 05 लाख रु0
तक के मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड की सुविधा देने जा रही

काशी न केवल ज्ञान व आध्यात्मिकता के क्षेत्र में नेतृत्व
करेगी, बल्कि स्वच्छता के क्षेत्र में भी नेतृत्व करती हुई दिखाई देगी

लखनऊ : 06 अक्टूबर, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज वाराणसी में स्वच्छता मित्रों के सम्मान समारोह में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री जी ने देश में स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया था, जिसमें स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक किया गया था। प्रधानमंत्री जी ने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू ली थी। एक ओर जहां इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता में वृद्धि हुई, वहीं दूसरी ओर लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों से राहत मिली। स्वच्छता कर्मी स्वच्छता के आधार व स्वच्छता मित्र हैं। यह स्वच्छता के लिए आग्रह करते हैं तथा स्वयं के स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं। हमें भी संकल्पित होना है कि अपनी मातृभूमि को गंदा नहीं होने देंगे, किसी भी कलुषित मानसिकता का शिकार नहीं होने देंगे तथा कोई भी अव्यवस्था नहीं फैलने देंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत भारत में 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाने का अभियान शुरू किया गया। शौचालय का निर्माण केवल शौचालय का निर्माण मात्र ही नहीं, बल्कि नारी गरिमा की रक्षा करना तथा स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को आग्रही बनाना था। वर्ष 2014 से पूर्व बारिश के मौसम में गांव में पैदल भी नहीं जा सकते थे। गांव के रास्तों में बदबू आती थी। वर्ष 2014 के पश्चात लाए गए परिवर्तन के परिणामस्वरुप आज हमारे गांव साफ-सुथरे हो गये हैं, जिससे भारत के बारे में लोगों की सोच में परिवर्तन आया है। आज दुनिया भारत के बारे में अच्छा सोचती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भारत के नागरिकों के उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना दी। इससे लोगों के घरों में बचत भी हुई। स्वच्छता का अभियान स्वच्छ भारत के साथ-साथ सशक्त और समर्थ भारत की आधारशिला है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत का संकल्प लिया। उन्होंने इसे शताब्दी संकल्प अभियान के साथ जोड़ा। समर्थ, विकसित और आत्मनिर्भर भारत ही सशक्त भारत बनेगा। दुनिया का कोई भी देश भारत की ओर आंखें टेढ़ी करके नहीं देख सकेगा। ऐसे सशक्त और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प प्रत्येक देशवासी का है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 17 सितंबर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, 25 सितंबर अंत्योदय के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी तथा 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्मदिन है। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चलाया गया। सेवा पखवाड़ा के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर तय कार्यक्रमों की श्रृंखला में 03 महीने पहले से 75 दिन के वार्ड प्रवास अभियान चलाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और जब जनप्रतिनिधि मौके पर जाकर जनता की समस्याओं को सुनता है, तो समस्या के समाधान का रास्ता वहीं पर निकल आता है। जनप्रतिनिधियों द्वारा 70 दिन के अभियान के दौरान प्रत्येक वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ जाना तथा चौपाल लगाने का कार्य अद्भुत रहा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वार्ड प्रवास कार्यक्रम नई प्रेरणा के साथ नया प्रयोग है। इस दौरान 33 हजार से भी अधिक जन समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। इसके माध्यम से लोगों को समाधान के लिए एक मंच प्राप्त हुआ। कार्यकर्ताओं, नगर निगम के पार्षदों व अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को समझा। वार्ड प्रवास कार्यक्रम के दौरान इनके समाधान में कार्यकर्ताओं को स्वच्छता कर्मियों के साथ संवाद स्थापित करने का अवसर मिला।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परम्परा व सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं। 07 अक्टूबर, 2025 को शरद पूर्णिमा के दिन भगवान वाल्मीकि की जयन्ती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। हम सबके रोम रोम में भगवान श्रीराम का वास कराने वाले त्रिकालदर्शी ऋषि भगवान वाल्मीकि हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य रचयिता व आदि कवि हैं। महर्षि वाल्मीकि की परम्परा को मानने वाला व्यक्ति समाज को सही दिशा देगा। हमेशा रचनात्मकता की ओर अग्रसर होगा। इसकी शुरुआत रचनात्मकता के केन्द्र बाबा विश्वनाथ की पावन धरा से हो रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जल्द ही स्वच्छता कर्मियों के खातों में सीधे 16 से 20 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित करने का आदेश भी जारी होने वाला है। अब कोई उनका शोषण नहीं कर पाएगा। सरकार जल्द ही सभी स्वच्छता कर्मियों को 05 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड की सुविधा देने जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्य करने से कोई व्यक्ति छोटा नहीं होता। कोई भी व्यक्ति जितनी मेहनत करेगा, उतना स्वस्थ रहेगा। कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी को मेहनतकश लोगों ने मात दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पर्व और त्योहार अकेले मनाए जाने वाले आयोजन नहीं होते। हमें यह प्रयास करना चाहिए कि पूरे प्रदेश में इस दीपावली पर प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को मिष्ठान वितरण अवश्य किया जाए। हर गरीब के घर में दिया जले। हमें समाज को टूटने नहीं देना है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ ही सशक्त व समर्थ राष्ट्र की आधारशिला बनेगी। इस दिशा में हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। प्रत्येक काशी वासी की यह जिम्मेदारी है कि काशी स्वच्छ व सुन्दर हो। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो। अपने घर की गंदगी को सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर न फेंका जाये। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की प्रक्रिया से जुड़ें। इस प्रकार काशी न केवल ज्ञान व आध्यात्मिकता के क्षेत्र में नेतृत्व करेगी, बल्कि स्वच्छता के क्षेत्र में भी नेतृत्व करती हुई दिखाई देगी।
समारोह में मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता मित्रों पर पुष्प वर्षा की तथा उन्हें अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ’दयालु‘, विधायक श्री नीलकंठ तिवारी, श्री अवधेश सिंह व श्री टी0 राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या तथा वाराणसी के महापौर श्री अशोक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *