राजभवन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2025‘ के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के विविध उत्पादों की प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
——-
लखनऊ: 28 सितम्बर, 2025
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज राजभवन में स्वयं सहायता समूहों के विविध उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की गई।
प्रदर्शनी में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पाद, अगरबत्ती, कैंडल सहित कई दैनिक उपयोगी सामग्री प्रदर्शित की गई।
राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रदर्शनी में पहुँचकर इन उत्पादों का अवलोकन किया तथा उत्साहपूर्वक क्रय कर उत्पादकों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर सभी को यह संदेश भी दिया गया कि स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है,
———