अयोध्या में होगा 5 अक्टूबर को ब्राह्मण महाकुंभ

अयोध्या में होगा 5 अक्टूबर को ब्राह्मण महाकुंभ

ब्राह्मण महाकुंभ मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

लखनऊ। अयोध्या 28 सितंबर दिन रविवार मध्याह्न 12:00 बजे अति आवश्यक अंतिम तैयारी बैठक हनुमान भरत मिलन मंदिर नंदीग्राम भरत कुंड पर 5 अक्टूबर को होने वाले विशाल ब्राह्मण महाकुंभ की व्यवस्था तैयारी को लेकर आहूत की गई है जिसमें समूह से जुड़े सभी ब्राह्मण बंधुओ से उक्त बैठक में समय से पहुंचकर ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारी और व्यवस्था में अपना सुझाव विचार देते हुए महाकुंभ को ऐतिहासिक कुंभ बनाने के लिए निवेदन किया है।

ब्राह्मणों के बारे में पूरे देश में विचार मंथन एवं उनकी दशा दिशा में सुधार के प्रति संवेदनशील ब्राह्मणों के ध्वजवाहक पंडित कृपा निधान तिवारी जिन्होंने पूरे देश के ब्राह्मण संगठनों को एक बैनर तले लाकर अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति का गठन किया और उनके उत्थान के लिए पूरे देश में आंदोलन चला रहे हैं इसके लिए उन्होंने एक विशाल ब्राह्मण महाकुंभ आगामी 5 अक्टूबर को अयोध्या के भरत कुंड के हनुमान भरत मिलाप मंदिर में आयोजित है।जिसकी अन्तिम तैयारी बैठक आगामी 28 सितम्बर को संपन्न होगी। जिसमें इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने की रूपरेखा तय की जायेगी । बैठक की सूचना जिला मी मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद मिश्र एडवोकेट ने दिया है। देश के ब्राह्मणो को एकजुट करके ऐतिहासिक भीड इकट्ठा करने के लिए बैठक आहूत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *