सड़क दुर्घटना में मां बेटे की हुई मौके पर मौत
हमीरपुर। असंतुलित कार पलटने की घटना हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के उमरिया के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस में घटित हुई। जिसमें मां बेटे की मौत हो गई।
सूचना पर थाना जरिया पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी सरीला राजकुमार पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। तलविंदर उर्फ अमन बाजवा (उम्र लगभग 30 वर्ष) निवासी झबरा, कोरबा (छत्तीसगढ़) अपनी मां रूप रानी बाजवा (उम्र लगभग 57 वर्ष) के साथ चित्रकूट से वापस पंजाब जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
दुर्घटना में तलविंदर उर्फ अमन बाजवा एवं उनकी मां रूप रानी बाजवा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।