सामूहिक विवाह में 12 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा
हमीरपुर। जनपद में लोक भारती मावन सेवा संस्थान विगत वर्षों से सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने में अहम भूमिका निभाता चला आ रहा है। जिसको लेकर नवरात्रि के पावन पर्व पर संस्थान ने बुधवार के दिन कस्बा राठ के सत्कार वाटिका गेस्टहाउस में 22 वां सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में सर्व समाज के 12 जोड़ो का हिन्दू रीति रिवाज व एक विवाह मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष पवन शाहू प्रबंधक दीपक शाहू व समाजसेवी मइयादीन शाहू ने वर बंधुओ का जयमाल करा शुभ आशीर्वाद दिया तथा आये अतिथियों में मानबहादुर राजपूत, नरेंद्र राजपूत कैथी, राठ विधायक मनीषा अनुरागी सहित सभी का स्वागत किया। इस दौरान जोड़ो ने आरुषि पासवान खेड़ा शिलाजीत ने सुनील कुमार करियारी का हाथ, शिवानी गहरौली ने नरेंद्र करियारी का हाथ, पूनम पुरैनी ने अरुण बाल्मीकि मऊरानीपुर, फूला रानी प्रजापति मंटोन बाँदा ने शिवकुमार पुरैनी का हाथ, प्रीति देवी अतरार ने अंशु मैनपुरी, नंदनी का दिलीप ने, ज्योति का उदयवीर ने, रेशमा का सीतु ने, ज्योति का अमन कुमार ने, मनीषा का हरगोविंद ने, बबीता का मनोज कुमार ने, सिखा का संतोष कुमार ने हाथ थाम कर सभी शादियां हिन्दू रीतिरिवाज से सम्पन्न कराई गई। वहीं निंदा फ़क़ीर अमून्द ने रियाज मोहम्मद छानी खुर्द का हाथ थाम मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह करा शादियां सम्पन्न कराई गई। इन शादियों में क्षेत्र व आसपास के जनपदों से सैकड़ों लोगों सहभागिता की।
