चार हजार महिला और पुरुष एक साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ का लेंगे संकल्प

चार हजार महिला और पुरुष एक साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ का लेंगे संकल्प

मऊ। श्री हनुमान चालीसा के सवा लाख पाठ से मंगल की मूर्ति मंगल को देने वाले श्री हनुमान जी महाराज प्रसन्न होकर सभी की मनोकामनाओं को पूरा करते है। सर्व समाज के हितों के लिए श्री शीतला माता धाम में आगामी 14 दिसंबर को श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के द्वारा समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के प्रमुख रवि प्रकाश बरनवाल ने बताया कि चार हजार लोग एक साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ के लिए महिलाएं तथा पुरुष संकल्प लेंगे। संकल्प लेने वाले भक्तों की सूची बनाने के लिए समिति के सदस्य मुहल्ले मुहल्ले में घूम घूम कर संपर्क कर रहे है। वे नगर के मुंशीपुरा में कालीचौरा में आयोजित श्री सुंदर काण्ड पाठ के दौरान उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे। सुनील चौबे, आशीष सिंह डा. रामगोपाल, अजय गुप्त, धनंजय वर्मा आदि ने सुंदर काण्ड पाठ विभिन्न मनमोहक स्वरों में किया। अंत में रिंकू मिश्रा, मनोज तिवारी ने भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रामप्यारे गुप्ता, अजय मिश्र, जय कृष्ण उपाध्याय, श्री राम, वेद नारायण मिश्र, अरुण वर्मा, ओमकार सिंह, अमरनाथ गुप्ता, राम भुवन शर्मा, ठाकुर प्रसाद शर्मा, प्रमोद शर्मा, जनार्दन मद्धेशिया, वीरेंद्र कुमार, नन्द लाल मौर्य, अनिल शर्मा, सुशील जायसवाल मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *