यमुना में औरैया से बह के आई महिला का उपचार सीएचसी कुरारा में जारी

यमुना में औरैया से बह के आई महिला का उपचार सीएचसी कुरारा में जारी
हमीरपुर। थाना क्षेत्र के उमराहट गांव के मजरा भैदन का डेरा गांव में यमुना नदी में औरैया से बह के आयी 56 वर्षीय अधेड़ महिला। गांव के लोगो ने देखा तो आनन फानन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस अधेड़ महिला को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी लेकर आई जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है।

थाना क्षेत्र के उमराहट गांव के मजरा भैदन का डेरा गांव निवासी अवधेश शुक्रवार की सुबह 6 बजे शौच के लिए यमुना नदी किनारे गया था तभी उसने देखा की नदी में किनारे तरफ एक महिला पड़ी थी जो अचेत थी वही मौके पर पहुंची पुलिस व आशा बहु ममता ने अधेड़ महिला को आनन फानन उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा स्थानीय सीएचसी लेकर आये जहां चिकित्सक उसका प्राथमिक उपचार कर रहे है। उसने अपना नाम शैलेश शर्मा (56) पत्नी दिलीप कुमार जनपद इटावा थाना बकेवर निवासी बताया और कहा कि मेरा पति मंद बुद्धि का है जिसके द्वारा गाली गलौज व भला बुरा कहने पर मैं बीते बुधवार को अपने पति से नाराज होकर औरैया यमुना नदी में कूद गयी थी और बहते बहते यहाँ तक पहुंची हूं। सीएचसी प्रभारी सुनील कुमार जायसवाल ने बताया की एक अधेड़ महिला नदी मे बह कर आई थी जिसका उपचार किया जा रहा। अंग वस्त्र व खाना दिया गया है और महिला के सेहत में सुधार हो रहा है। हरौलीपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक अधेड़ महिला नदी में बहकर जीवित उमराहट गांव के भैदन का डेरा में आयी थी जिसे उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी मे भर्ती कराया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। सूचना पर पंहुचा महिला का भतीजा आकाश शर्मा ने बताया कि मेरी चाची 6 दिन से लापता थी। जिसकी तलाश लगातार कर रहे थे। औरैया व कुठौंद के बीच बने पुल के पास तक जानकारी मिली थी। वहीं आज पुलिस की सूचना पर मेरी चाची की जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *