बस्ती। बीच बाजार में दो पक्ष आपस में भिड़े जमकर चले लात घूसे मौके पर खड़े बेबस दिखे 112 के जवान। होती रही मारपीट
मारपीट देखकर हुआ अफरा- तफरी का माहौल महिलाओं और पुरुषों में जमकर हुई मारपीट
दो महिलाएं हुई अचेत मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर हरैया तहसीलदार सिंह टीम के साथ
तत्काल अपनी गाड़ी से इंस्पेक्टर हरैया ने दोनों महिलाओं को पहुंचाया CHC हरैया
मौके पर पुलिस फोर्स ने यातायात को कराया बहाल मामला नगर पंचायत हरैया के वार्ड नंबर 7 हनुमानगढ़ी नगर का है।