जात-पात से परे केवल हिंदू हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत थे महंथ दिग्विजयनाथ : अजय

जात-पात से परे केवल हिंदू हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत थे महंथ दिग्विजयनाथ : अजय

मऊ : हिंदू युवा वाहिनी की ओर से घोसी के मझवारा मोड़ स्थित युगपुरुष महंत दिग्विजय नाथ जी व राष्ट्रसंत महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान मौजूद आयोजित हिंदू समरसता सहभोज में सैकड़ों लोग शामिल हुए। योगी सेवक अजय सिंह ने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ आजादी के आंदोलन से लेकर श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। उनके शिष्य महंत अथैद्यनाथ हिंदू एकता, राष्ट्र की मजबूती व श्रीराम मंदिर आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। वे हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए जात-पात पूछै न कोई, हरि को भजै सो हरि का होई को चरितार्थ करते हुए अपना पूरा न्योछावर कर दिया। कहा कि इन दोनों संतों सपनों को आगे बढ़ाते हुए पुन: जात-पात, छुआछूत व ऊंच-नीच का भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से हिंदू समरसता सहभोज का आयोजित किया गया है। डा. मिथिलेश चौरसिया ने कहा कि जात-पा व उंच-नीच का भेदभाव समाप्त करने का सबसे सशक्त माध्यम समरसता सहभोज है। इस दौरान सागर निषाद, विनीत तिवारी, मनीष पांडेय, प्रवीण दीक्षित, महावीर विश्वकर्मा, सुनील कुमार, धीरेंद्र सैनी, गुलशन चौहान, रिंकू गोश्वामी, प्रमोद चौधरी, भीम मौर्य, अखिलेश चौरसिया आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *